Vinod Kambli birthday today turn 51 year old he did 2 marriages and Career did not last long| Vinod Kambli: इस प्लेयर ने की 2 शादियां, 7 मैचों में 4 शतक फिर भी खत्म हुआ करियर; बर्थडे पर जानें पूरी कहानी

admin

Share



Vinod Kambli Birthday: भारत ने दुनिया को एक से बढ़कर एक बल्लेबाज दिए हैं. इनमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली शामिल हैं. लेकिन एक बल्लेबाज ऐसा है, जिसे सचिन से बेस्ट माना गया था, लेकिन इस प्लेयर का करियर ज्यादा लंबा नहीं चला. हम बात कर रहे दिग्गज विनोद कांबली (Vinod Kambli) की. आज (18 जनवरी को) विनोद कांबली अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अपनी जीवन में दो शादियां कीं. 
बचपन में सचिन के साथ खेला क्रिकेट 
विनोद कांबली का जन्म 18 जनवरी 1972 को मुंबई में हुआ था. वह बचपन से ही गोल्ड पहनने के शौकीन थे. विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर स्कूल के दिनों में साथ-साथ क्रिकेट खेलते थे. इन दोनों ने ही शारदाश्रम स्कूल की तरफ से खेलते हुए 664 रनों की साझेदारी निभाई थी. कांबली ने इस दौरान नॉटआउट 349 रन बनाए थे. 
सचिन के बाद मिला मौका 
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टीम इंडिया के लिए अपना इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू साल 1989 में किया. जबकि विनोद कांबली को ये मौका साल 1991 में पाकिस्तान के खिलाफ मिला. इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने ऐसी धमाकेदार बल्लेबाजी की, जिससे सभी उनका लोहा मानने लगे. वह लंबे छक्के जड़ने के लिए फेमस थे.  
शुरुआती 7 मैचों में जड़े 4 शतक 
विनोद कांबली ने डेब्यू के बाद टीम इंडिया के लिए आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी और शुरुआती 7 मैचों में ही 4 शतक लगा दिए, जिसमें से दो डबल सेंचुरी थीं. इसके बाद वह सभी के लिए हीरो बन गए. इतना ही नहीं, उन्होंने भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे तेज 1000 रन भी पूरे किए. उन्होंने टेस्ट मैचों की महज 14 पारियों में ये कारनामा किया था. 
इस वजह से चर्चा में रहे 
विनोद कांबली अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा अनशासनहीनता के लिए चर्चा में रहे. फिर खराब फॉर्म की वजह से वह टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके और अंदर-बाहर होते रहे. इसी वजह से उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका. उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 17 टेस्ट मैचों में  54.20 की औसत से 1084 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे. वहीं, 104 वनडे मैचों में 32.59 की औसत से 2477 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 14 अर्धशतक शामिल रहे. 
दो बार की शादी 
विनोद कांबली ने अपने करियर में दो बार शादी की. उन्होंने पहली शादी 1998 में नोएल लुईस से की थी. नोएला पुणे के होटल ब्लू डायमंड में रिसेप्शनिस्ट थीं. यह लव लाइफ ज्यादा दिन नहीं चली और तलाक हो गया. इसके बाद कांबली ने मॉडल रहीं एंड्रिया हेविट से शादी कर ली. कांबली का एक बेटा जीसस क्रिस्टियानो कांबली और एक बेटी है. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link