vinesh phogat medal decision cas verdict today paris olympics 2024 news in hindi | Vinesh Phogat: आज है फैसले की रात…क्या विनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर मेडल? फैंस की बढ़ी टेंशन

admin

vinesh phogat medal decision cas verdict today paris olympics 2024 news in hindi | Vinesh Phogat: आज है फैसले की रात...क्या विनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर मेडल? फैंस की बढ़ी टेंशन



Vinesh Phogat Medal Decision CAS Verdict Today: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के मामले पर आज खेल पंचाट (CAS) अपना फैसला सुनाने वाला है. पेरिस ओलंपिक में विनेश को वजन अधिक होने के कारण 50 किलोग्राम भारवर्ग में अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इस फैसले के खिलाफ उन्होंने अपील की थी. भारत की नजर आज खेल पंचाट पर है. वह रात 9:30 बजे अपना फैसला सुनाएगा. अगर विनेश को सिल्वर मिलता है तो वह रेसलिंग में यह मेडल हासिल करने वाली भारत की पहली महिला बन जाएंगी.
विनेश ने CAS में की थी अपील
विनेश फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान थीं. लेकिन, वजन अधिक होने के कारण उन्हें फाइनल से बाहर कर दिया गया. विनेश को दुनियाभर के खिलाड़ियों और प्रशंसकों का समर्थन मिला. विनेश ने CAS में अपील की और उनकी कानूनी टीम ने उनका पक्ष रखा. 
ये भी पढ़ें: कैश प्राइज से लेकर सरकारी नौकरी तक, ओलंपिक में मेडल जीतने वालों को क्या-क्या मिला? यहां देखें पूरी लिस्ट
विनेश ने ओलंपिक विलेज छोड़ दिया
विनेश ने फैसले का इंतजार किए बिना ओलंपिक विलेज छोड़ दिया है. अब सभी की नजरें CAS के फैसले पर टिकी हुई हैं.  अगर विनेश के पक्ष में फैसला आता है तो उन्हें संयुक्त सिल्वर मेडल मिल सकता है. यह मामला भारतीय खेल जगत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. यह न केवल विनेश के करियर को बल्कि भविष्य में होने वाले ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के लिए भी एक मिसाल कायम करेगा.
ये भी पढ़ें: ​’हमारा देश बहाने बनाने में माहिर…’, पेरिस ओलंपिक में नहीं मिला गोल्ड तो गावस्कर ने दिया विवादित बयान
विनेश को मिला दिग्गजों का साथ
विनेश ने क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमेन लोपेज के साथ संयुक्त सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की है. दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों ने विनेश का समर्थन किया है, जिसमें जापान के ओलंपिक चैंपियन रेई हिगुची, अमेरिकी फ्रीस्टाइल पहलवान जॉर्डन बरोज, भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, नीरज चोपड़ा और पीआर श्रीजेश शामिल हैं. विनेश की कानूनी टीम में फ्रांसीसी वकील और भारतीय वरिष्ठ वकील शामिल हैं.अगर विनेश के पक्ष में फैसला आता है तो उन्हें संयुक्त सिल्वर मेडल दिया जाएगा.



Source link