Vinesh Phogat CAS Verdict News : विनेश फोगाट को बड़ा झटका लगा है. पेरिस ओलंपिक में अयोग्य करार दिए जाने के बाद जॉइंट सिल्वर मेडल की कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में की गई उनकी अपील खारिज कर दी गई है. सूत्रों ने पुष्टि की है कि कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) ने इस मामले में इंटरनेशनल ओलंपिक समिति के फैसले को बरकरार रखा है. बता दें कि विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के रेसलिंग इवेंट में अपनी वेट कैटेगरी (50 किग्रा) के फाइनल में जगह बना ली थी, लेकिन 100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया. इसके बाद विनेश ने अपील की थी कि उन्हें जॉइंट सिल्वर मेडल दिया जाए.
लगातार टाली जा रही थी डेट
बता दें कि विनेश फोगाट के केस की सुनवाई पहली ही पूरी हो चुकी थी, लेकिन इसके फैसले की डेट लगातार टाली जा रही थी. पहले 13 अगस्त और इसके बाद 16 अगस्त कर दी गई, लेकिन अब सूत्रों ने इसकी पुष्टि कर दी है कि उनकी अपील को खारिज कर दिया गया. मतलब ये कि अब विनेश को कोई मेडल नहीं मिलने वाला. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) के एकमात्र मध्यस्थ द्वारा युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) और इंटरनेशनल समिति (IOC) के याचिका खारिज करने के फैसले पर आश्चर्य और निराशा व्यक्त की है.
— Zee News (@ZeeNews) August 14, 2024