Vijay Dahiya Exclusive comment on IND vs AUS Test Series Gautam Gambhir coaching ipl 2025 purani dilli 6 DPL | Exclusive: पूर्व क्रिकेटर ने दिया ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने का गुरुमंत्र, गौतम गंभीर के रोल पर क्या बोले?

admin

Vijay Dahiya Exclusive comment on IND vs AUS Test Series Gautam Gambhir coaching ipl 2025 purani dilli 6 DPL | Exclusive: पूर्व क्रिकेटर ने दिया ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने का गुरुमंत्र, गौतम गंभीर के रोल पर क्या बोले?



Vijay Dahiya Exclusive: देश में एक और टी20 लीग ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने दिल्ली प्रीमियर लीग की शुरुआत की है. टूर्नामेंट में फिलहाल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ये टीमें नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, वेस्ट दिल्ली लायंस, पुरानी दिल्ली 6, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, सेंट्रल दिल्ली किंग्स हैं. अनुभवी ऋषभ पंत के साथ-साथ आयुष बदोनी, अनुज रावत और ललित यादव जैसे आईपीएल के स्टार इसमें खेल रहे हैं.
एक्सक्लूसिव बातचीत
पुरानी दिल्ली 6 की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उसके कोच विजय दहिया ने Zee News से एक्सक्लूसिव बातचीत में दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL), भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज, आईपीएल और गौतम गंभीर को लेकर कई सवालों के जवाब दिए. विजय दहिया ने कहा कि DPL से दिल्ली के खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा. एक सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्लेयर अगर फॉर्म में निरंतरता बनाए रखते हैं तो उन्हें आईपीएल में भी मौका मिल सकता है. इसी दौरान विजय दहिया ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में टीम इंडिया की दावेदारी को ज्यादा मजबूत बताया है. उनके मुताबिक इस बार जीत की हैट्रिक लगाने का सुनहरा मौका है. भारतीय टीम इससे पहले 2018-19 और 2020-21 में वहां सीरीज जीती थी. विजय दहिया से बातचीत के खास अंश यहां पढ़ें…
ये भी पढ़ें: ‘वो कोयला ही है…’, युवराज सिंह के पिता के निशाने पर अब सचिन तेंदुलकर का बेटा, बता दिया फ्यूचर
सवाल: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम का कैसा प्रदर्शन रहेगा और टीम इंडिया कितनी मजबूत है?
विजय दहिया: भारतीय टीम का वह समय चल रहा है जब उसके पास ऐसे गेंदबाज हैं जो 20 विकेट सिर्फ भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी ले सकते हैं. सबसे बड़ी बात यही होती है कि किसी टेस्ट मैच जीतने के लिए आपके पास इतनी कुव्वत होनी चाहिए कि आप 20 विकेट ले सकें. भारतीय गेंदबाजी ऐसी ही है. सब इसी पर निर्भर करता है कि हम वहां बल्लेबाजी कैसी करते हैं. अगर हम वहां पर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और अपने गेंदबाजों को बैक करते हैं तो मुझे लगता है कि भारतीय टीम के पास जीतने का बेहतरीन मौका होगा.
सवाल: सुनील गावस्कर और रिकी पोंटिंग जैसे दिगग्जों ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के स्कोरलाइन की भविष्यवाणी की है. आपकी नजर में सीरीज में स्कोरलाइन क्या हो सकती है?विजय दहिया: मैं सीरीज के स्कोरलाइन को लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता हूं. मैं इतना कह सकता हूं कि हमारी जिस तरीके की तैयारी रहने वाली है, जो माइंडसेट रहने वाला है और जो बॉलिंग हमारे पास है उससे हम वहां अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: 8 ओवर…8 विकेट, विपक्षी को 38 रन पर समेटा, पादरी बनना चाहता था यह खिलाड़ी फिर बना सबसे खतरनाक बॉलर
सवाल: गौतम गंभीर भारत के नए कोच बने हैं. आपने उनके साथ आपने काम किया है. उनका एप्रोच कैसा रहता है?
विजय दहिया: गंभीर का एप्रोच काफी पॉजिटिव रहता है. यह काफी अहम होगा कि वह किस तरीके का माइंडसेट टीम में लेकर आते हैं. जब वह श्रीलंका गए थे तो उनके पास टीम के साथ समय बिताने के लिए ज्यादा समय नहीं मिला था. ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले दो सीरीज घर में हैं. वह खिलाड़ियों के साथ काफी समय बिताएंगे. जो उनका माइंडसेट है वह भारतीय क्रिकेट टीम के खेल पर नजर आएगा.  उनका माइंडसेट काफी पॉजिटिव और एग्रेसिव रहता है. ऑस्ट्रेलिया में खेलना चाहते हैं तो आपको एग्रेसिव क्रिकेट खेलनी ही होगी तभी आप उनके ऊपर हावी हो सकते हैं. ऐसे में उनकी (गंभीर) की उपस्थिति भारतीय टीम के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाली है.
सवाल: दिल्ली प्रीमियर लीग का फ्यूचर क्या है?विजय दहिया: इस लीग का फ्यूचर बहुत ब्राइट है. कई बार जब हम किसी खिलाड़ी के बारे में बात करते हैं तो उसका पहला सीजन काफी अच्छा रहता है, लेकिन वह वापस कैसे आता है यह काफी मायने रखता है. इस लीग में बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी मिले हैं. अगर आप आईपीएल को मद्देनजर रखना चाहते हैं तो उसका ऑक्शन दिसंबर में होने वाला है और यहां से दिसंबर तक बहुत ज्यादा क्रिकेट खेला जाने वाला है. सबकी नजर उस पर भी रहेगी कि जो शुरुआत यहां की है उसमें कुछ निरंतरता नजर आती है या नहीं. कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके ऊपर टीमों की नजरें रहेंगी.
आईपीएल के अगले सीजन में आप किस टीम के साथ रहेंगे?सवाल: इस बारे में अभी कुछ कह पाना काफी मुश्किल होगा कि मैं कहां रहूंगा. फिलहाल कोशिश यही है कि जहां पर मैं हूं वो काम ठीक से निभाया जाए.



Source link