Mumbai Indians vs Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 के 9वें मैच में टॉस के साथ ही एक स्टार का दिल टूट गया. सीजन के पहले मैच में बैन के चलते बाहर रहे कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम में आते ही इस प्लेयर को प्लेइंग-11 से बाहर का रास्ता दिखाया. इतना ही नहीं, उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट में भी शामिल नहीं किया गया. मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस मुकाबले में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
टॉस जीतकर क्या बोले हार्दिक?
मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. इसका साधारण कारण यह है कि हमें नहीं पता कि पिच कैसा खेलेगी और साथ ही ओस का भी असर होगा. पिछले साल हम काले मिट्टी पर खेले थे, इसके अलावा हम हमेशा लाल मिट्टी पर खेलते हैं. पिछले साल हमारे पास मैच था लेकिन हम उसे खत्म नहीं कर पाए. तैयारी शानदार रही है. लड़के उत्साहित हैं और हम एक-दूसरे का साथ देते हैं. एक-दूसरे के लिए मौजूद रहते हैं.’
इस स्टार को किया बाहर
दरअसल, युवा विग्नेश पुथुर को गुजरात के खिलाफ इस मैच की प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली. प्लेइंग-11 तो दूर वह इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट में भी शामिल नहीं किया गया. हालांकि, टॉस के दौरान हार्दिक ने पुथुर की अनुपस्थिति का कारण नहीं बताया. लेकिन इस बात की संभावना जरूर है कि वह या तो किसी चोट से जूझ रहे हैं या अस्वस्थ हैं. बता दें कि केरल के युवा स्पिन सनसनी विग्नेश पुथुर ने 23 मार्च 2025 को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए शानदार आईपीएल डेब्यू करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर सुर्खियां बटोरीं.
विल जैक्स भी प्लेइंग-11 में नहीं
दूसरी ओर इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज विल जैक्स ने अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान के लिए जगह बनाई. हालांकि, जैक्स इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट में शामिल हैं. आईपीएल टीमों को प्लेइंग इलेवन में केवल चार विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति है और मुंबई ने रेयान रिकेल्टन, ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सेंटनर को पहली पसंद के रूप में चुना. हार्दिक पांड्या ने प्लेइंग इलेवन में रॉबिन मिंज की जगह ली. मिंज ने चेन्नई में सीएसके के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया, लेकिन नंबर 6 बल्लेबाज के रूप में नौ गेंदों पर केवल तीन रन ही बना पाए.
मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू.
इम्पैक्ट सब: रॉबिन मिन्ज, अश्विनी कुमार, राज बावा, कॉर्बिन बॉश, विल जैक्स.
गुजरात टाइटंस प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट सब: महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, इशांत शर्मा, अनुज रावत, वॉशिंगटन सुंदर.