हाइलाइट्सविधान सभा के 403 विधायकों में से 255 विधायक अकेले भाजपा के हैं.11 अगस्त को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा.लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधान परिषद में एमएलसी की 8 सीटें खाली हो गई है, जिनमें 6 सीटों पर राज्यपाल के द्वारा मनोनयन होना है, जबकि 2 सीटों पर चुनाव होना है. जिन दो सीटों पर चुनाव होना हैं, उनमें 20 फरवरी 2022 को सपा एमएलसी अहमद हसन के निधन से रिक्त हुई पहली सीट है जबकि दूसरी सीट पर ठाकुर जयवीर सिंह ने 24 मार्च 2022 को इस्तीफा दे दिया था. वो विधानसभा के सदस्य चुन लिए गए थे. जिसके बाद ये दोनो सीटें खाली हो गई थी.
राज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्यों में बलवंत सिंह रामूवालिया, वरिष्ठ शायर वसीम बरेलवी, मधुकर जेटली, डाॅ. राजपाल कश्यप, अरविन्द कुमार सिंह और डाॅ. संजय लाठर का कार्यकाल खत्म हो गया. इस तरह से विधान परिषद में अब आठ सीटें खाली हो गई हैं. उत्तर प्रदेश में विधानपरिषद में जिन 2 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें नामांकन शुरू हो चुका है. इन दोनो सीटों पर 11 अगस्त को वोटिंग होगी.
ये है एमएलसी उपचुनाव का कार्यक्रमइन दोनों सीटों पर एक अगस्त को नामांकन की अंतिम तिथि है और 2 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि 4 अगस्त तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं. वहीं, 11 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी और उसके बाद मतगणना होगी. विधान सभा के 403 विधायकों में से 255 विधायक अकेले भाजपा के हैं जबकि भाजपा गठबंधन की 273 सीटें हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी की 111 सीटें हैं जबकि गठबंधन के सहयोगियों के साथ उसकी 125 सीटें हैं.
एमएलसी उपचुनाव में जीत के लिए 202 विधायकों के मतों की ही जरूरत है. फिलहाल इन दोनों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत तय है. बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद में लगातार बीजेपी मजबूत हो रही है. वहीं, अब सपा के पास परिषद में नेता प्रतिपक्ष की भी कुर्सी नहीं है क्योंकि इसके लिए जरूरी आंकड़ा सपा के पास नहीं है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, UP MLC Election 2022FIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 17:39 IST
Source link