विदेश में हनीमून मनाया फिर होली पर मायके गई दुल्‍हन, अब ससुराल में दे रही धरना, चौंका देगी खबर

admin

विदेश में हनीमून मनाया फिर होली पर मायके गई दुल्‍हन, अब ससुराल में दे रही धरना, चौंका देगी खबर

Last Updated:March 31, 2025, 20:59 ISTMuzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर में शालिनी नाम की नवविवाहिता ने ससुराल के बाहर टेंट लगाकर धरना शुरू किया है. शालिनी का आरोप है कि ससुराल वालों ने दरवाजा नहीं खोला. शालिनी इंसाफ की मांग कर रही है. उसका कहना है क…और पढ़ेंमुजफ्फरनगर में नवविवाहिता ससुराल में धरना दे रही है. हाइलाइट्सशालिनी ने ससुराल के बाहर धरना शुरू किया.ससुराल वालों ने दरवाजा नहीं खोला.शालिनी ने सगाई में जबरन शराब पिलाने का आरोप लगाया.मुजफ्फरनगर. एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल के बाहर टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया है. शालिनी नाम की इस नवविवाहिता का आरोप है कि जब वह अपने मायके से ससुराल आई, तो ससुराल वालों ने घर के दरवाजे नहीं खोले. इसके बाद, शालिनी कई घंटों तक घर के बाहर सीढ़ियों पर बैठी रही. जब उसने अपने परिजनों को फोन कर पूरी घटना बताई, तो वे भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद, शालिनी और उसका परिवार ससुराल के बाहर टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए. यहां पुलिस भी पहुंची और दोनों पक्षों में समझौते की कोशिशें भी हुईं हैं. इस मामले ने पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है.

शालिनी के परिजनों का कहना है कि उन्होंने दूल्‍हा और ससुरालियों को कई बार फोन किए और दरवाजे भी खटखटाए, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला. शालिनी की शादी 12 फरवरी को हुई थी. इसके बाद, वह अपने पति के साथ हनीमून के लिए विदेश गई थी. वहां से लौटने के बाद, वह होली पर अपने मायके चली गई थी. अब जब वह ससुराल आई, तो ससुराल वालों ने दरवाजा नहीं खोला. ससुराल वाले दुल्‍हन को लेकर कुछ नहीं बोल रहे, ना कोई आरोप लगा रहे हैं. ससुराल वालों ने दुल्‍हन के लिए दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया है. इससे बवाल मचा हुआ है.

शालिनी ने कहा है कि मैंने शादी की है और दुल्‍हन के साथ अन्‍याय हो रहा है. अब वह इंसाफ चाहती है. वह नवरात्रों में व्रत भी धरने पर ही कर रही है. उसका कहना है कि ससुराल वालों ने घर में उसकी नो एंट्री क्यों की है, इसकी वजह बताई जाए. अगर उसने कोई गलती की है, तो उसकी गलती भी बताई जाए. जब मीडिया ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की, तो शालिनी ने कई गंभीर आरोप लगाए. उसने अपने मोबाइल पर एक वीडियो दिखाई, जिसमें 11 फरवरी को सगाई के दौरान स्टेज पर उसे जबरन शराब पिलाने की कोशिश की जा रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शालिनी को शराब पिलाने का प्रयास किया जा रहा है. ससुराल पक्ष ने शालिनी पर शराब पीने के आरोप लगाए हैं. शालिनी ने बताया कि  वीडियो शराब पीने के आरोपों के जवाब में दिखाया है.

मीडिया ने शालिनी के ससुराल पक्ष से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ था. जब दरवाजे खोलने की कोशिश की गई, तो दरवाजे भी नहीं खुले. शालिनी ससुराल के बाहर धरने पर बैठकर इंसाफ की मांग कर रही है.
Location :Muzaffarnagar,Uttar PradeshFirst Published :March 31, 2025, 20:59 ISThomeuttar-pradeshविदेश में हनीमून मनाया फिर होली पर मायके गई दुल्‍हन, अब ससुराल में दे रही धरना

Source link