Video Watch Reunion of Thala and Anna MS Dhoni R Ashwin dominance in Chennai before IPL 2025 | IPL Video: ‘थाला’ और ‘अन्ना’ का रीयूनियन, आईपीएल से पहले चेन्नई में धोनी की धमक

admin

Video Watch Reunion of Thala and Anna MS Dhoni R Ashwin dominance in Chennai before IPL 2025 | IPL Video: 'थाला' और 'अन्ना' का रीयूनियन, आईपीएल से पहले चेन्नई में धोनी की धमक



MS Dhoni R Ashwin: आईपीएल 2025 के आगाज में अब एक महीने से कम समय बाकी है. अधिकांश फ्रेंचाइजियों का कैंप लग चुका है और खिलाड़ी टूर्नामेंट की तैयारी में जुट गए हैं. इसी क्रम में दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई पहुंच चुके हैं. उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास भी शुरू कर दिया. फ्रेंचाइजी ने कई वीडियो शेयर किए हैं. धोनी और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की मुलाकात का वीडियो काफी वायरल हुआ.
10 साल बाद टीम में लौटे अश्विन
धोनी के साथ-साथ दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं. अश्विन और धोनी उस सीएसके टीम का हिस्सा थे जिसने 2010 और 2011 में लगातार आईपीएल खिताब जीते थे. अश्विन ने 10 साल बाद टीम में वापसी की है. उन्होंने मेगा ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजी ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब वह अपने घरेलू मैदान पर एक बार फिर से जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस की कप्तानी में धमाल मचाने को बेताब विस्फोटक फिनिशर, गूगल सर्च में विराट-धोनी से था आगे
चेपॉक में दिखेगा ‘तिकड़ी’ का कमाल
अश्विन अब धोनी और भारत के पूर्व गेंदबाजी पार्टनर रवींद्र जडेजा के साथ चेपॉक में नजर आएंगे. तीनों दिग्गजों की नजर टीम को छठी बार चैंपियन बनाने पर होगी. सीएसके ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें धोनी और अश्विन अभ्यास के लिए मैदान पर जा रहे हैं. इसने टीम के प्रशंसकों के दिलों को छू लिया.
 

 
अश्विन को आई थी 2011 की याद
अश्विन ने पहले अपनी सीएसके वापसी के बारे में कहा था कि उन्हें 2011 की नीलामी की याद आ गई जब फ्रेंचाइजी उनके लिए पूरी तरह से तैयार थी. उन्होंने कहा था, ”वे कहते हैं कि जीवन एक चक्र है. मैंने 2008 से 2015 तक उनके लिए खेला. मैं हमेशा उनका ऋणी हूं. मैंने सीएसके में जो कुछ भी सीखा है, उसने मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतनी दूर तक पहुंचाया है. सीएसके के लिए खेले हुए 10 साल हो गए हैं. कीमत, सीएसके द्वारा मुझे खरीदना और वह सब कुछ है. लेकिन, मुझे पुरानी यादें ताजा हो रही हैं क्योंकि, सीएसके ने नीलामी के दौरान मेरे लिए वैसे ही लड़ाई लड़ी जैसे उन्होंने 2011 में की थी. यह यादों के गलियारे में एक यात्रा थी. यह बहुत खास एहसास है.”
ये भी पढ़ें: AFG vs AUS Live Streaming: मुफ्त में कैसे देख पाएंगे ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान का मैच? जानें लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
चेन्नई में आकर खुश हैं अश्विन
सीएसके 23 मार्च को चेपॉक में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले के साथ अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत करेगी. अश्विन ने कहा, ”मुझे सीएसके में वापस आकर बहुत खुशी हो रही है. मैं लगातार बढ़ते प्रशंसकों के सामने खेलने के लिए उत्सुक हूं. एमएस धोनी के साथ खेलने और ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलने के लिए उत्सुक हूं.”



Source link