Nitish Kumar Reddy Video Watch: ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में पवित्र स्थल का दौरा किया. नीतीश ने हाल ही में संपन्न बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया के लिए शानदार डेब्यू किया था. वह सीरीज में टीम इंडिया के खोज साबित हुए. वह बॉल से ज्यादा कुछ नहीं कर पाए, लेकिन बल्ले से उन्होंने काफी प्रभावित किया.
मेलबर्न में लगाया था शतक
नीतीश ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दबाव में भारत के लिए कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपना पहला टेस्ट शतक भी बनाया. हालांकि, उनके इस पराक्रम के बावजूद भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 को 1-3 से हार गया.
ये भी पढ़ें: IPL All Captains: पंजाब ने तो कर दिया ऐलान, अब RCB-KKR का इंतजार, आईपीएल कप्तानों की फुल लिस्ट
घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़कर तिरुमाला गए
नीतीश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तिरुमाला की यात्रा के कुछ भाग शेयर किए. वह वैकुंठ द्वारम के माध्यम से भगवान के दर्शन के लिए तिरुमाला पहुंचे. नीतीश मोक्कल पर्वत के पास घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़कर तिरुमाला गए थे, ताकि अपनी मन्नत पूरी कर सकें. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके पराक्रम के बाद युवा ऑलराउंडर के भक्ति भाव की प्रशंसा करते हुए क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Govinda Govinda #nitishkumarreddy #Tirupati pic.twitter.com/Deu88pK9rX
— Nitish Reddy (@NitishKReddy) January 14, 2025
Nitish Kumar Reddy climbed the stairs of Tirupati on his knees #sarcasm #nitishkumarreddy pic.twitter.com/QjafOrMGA8
— Sarcasm (@sarcastic_us) January 14, 2025
विशाखापत्तनम में हुआ था जोरदार स्वागत
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद नीतीश को विशाखापत्तनम में हीरो वाला स्वागत मिला था. भारत के ऑलराउंडर ने हवाई अड्डे पर प्रशंसकों की भीड़ को देखा, साथ ही परिवार के सदस्यों और मीडिया ने उनका स्वागत किया. एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट में नीतीश ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था. स्टैंड्स में उनके पिता मौजूद थे. वह बेटे के शतक के बाद रो रहे थे.
ये भी पढ़ें: जगहंसाई के बाद खुली नींद…’डिफेक्टिव मेडल’ पर बड़ा फैसला, पेरिस में हुई थी बेइज्जती
इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे नीतीश
नीतीश जल्द ही भारत के लिए फिर से एक्शन में लौटेंगे. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुना गया है. टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी. इसके बाद 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी. भारत ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है और यह देखना बाकी है कि नीतीश को वनडे रबर के लिए चुना जाएगा या नहीं.
Source link