Virat Kohli century India vs Pakistan: विराट कोहली ने एक बार फिर पाकिस्तान की टीम को धो डाला. दुबई में उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में शाहीन अफरीदी से लेकर नसीम शाह, हारिस रऊफ तक की जमकर धुनाई की. उन्होंने अपनी संयमित पारी से यह दिखाया कि शेर अभी बूढ़ा नहीं हुआ है. 36 वर्षीय इस खिलाड़ी की फिटनेस का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 111 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी में उन्होंने सिर्फ 28 रन बाउंड्री से लगाए. दुबई की गर्मी में कोहली ने 72 रन दौड़कर बनाए.
कोहली से बेहतर कोई नहीं
कोहली दबाव में इस महत्वपूर्ण मुकाबले में उतरे थे. उनके फॉर्म पर सवाल उठ रहे थे. हालांकि, एक ऐसे मैच में जिसने अक्सर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, विराट ने फिर से निराश नहीं किया. उन्होंने अपना 51वां वनडे शतक और यह दिखा दिया कि वनडे क्रिकेट में अभी भी उनसे कोई आगे नहीं है. कोई बल्लेबाज आईसीसी रैंकिंग में विराट से भले ही आगे होगा, लेकिन दबाव वाले मैच में उनसे बेहतर कोई नहीं.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: ‘कोई हैरान नहीं हुआ…’, विराट के शतक पर रोहित का सनसनीखेज बयान, हार्दिक की तारीफों के बांधे पुल
सरहद पार विराट के फैंस
विराट कोहली की लोकप्रियता सीमाओं से परे है और यह तब पूरी तरह से प्रदर्शित हुआ जब पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों ने अपनी टीम के खिलाफ उनके शतक पर खुशी जताई. इस्लामाबाद में मैच की एक विशेष स्क्रीनिंग की गई थी. उसमें कई पाकिस्तानी प्रशंसकों को कोहली के मैच-जिताऊ शतक पूरा करने पर जश्न मनाते हुए देखा गया. इनमें लड़कियां भी शामिल थीं. वह विराट के शतक पर जश्न मना रही थीं और उसे कैमरे में कैद कर रही थीं.
اسلام آباد میں موجود کرکٹ شائقین ویرات کوہلی کی سینچری پر خوشی مناتے ہوئے https://t.co/5KyXSQMhdh pic.twitter.com/51Uliy4GNm
— Muhammad Faizan Aslam Khan (@FaizanBinAslam1) February 23, 2025
सोशल मीडिया वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए जिसमें दुबई में विराट के फैंस जश्न मना रहे थे. भारत के कोने-कोने में इसका सेलिब्रेशन तो हो ही रहा था, पाकिस्तान का इस्लामाबाद, लाहौर और कराची भी अलग नहीं रह पाया. वहां के क्रिकेट फैंस ने विराट की जमकर तारीफ की और अपनी टीम को कोसा. विराट के फैन सरहद पार भी हैं. टूर्नामेंट से पहले मेजबानी विवाद के कारण मैच तनाव में घिरा हुआ था, फिर भी स्टैंड और स्क्रीनिंग में प्रशंसकों ने दिखाया कि खेल की भावना मजबूत है.
ये भी पढ़ें: अनहोनी को होनी में पड़ेगा बदलना, सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा पाकिस्तान? समझिए पूरा गणित
मैच में क्या हुआ?
मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत की गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी टीम 49.4 ओवरों में 241 रनों पर ढेर हो गई. उसके लिए सऊद शकील ने 62 रन बनाए. भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3 और हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए. भारतीय टीम ने जवाब में तगड़ी बल्लेबाजी की और पाकिस्तानी गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया. टीम इंडिया के लिए सुपरस्टार विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 56 और शुभमन गिल 46 रन का योगदान दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 20 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने 8 रन बनाए और अक्षर पटेल 3 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट लिए.
Source link