रिपोर्ट- शाश्वत सिंह
झांसी. झांसी के एसएसपी कार्यालय में उस समय हंगामा मच गया. जब कुछ महिलाएं एक कॉन्स्टेबल की पिटाई करने लगी. मामला बढ़ता देख वहां मौजूद पुलिसवालों ने कॉन्स्टेबल को बचाया और लोगों को शांत करवाया. दरअसल, झांसी में पुलिसवाले पति से परेशान पत्नी अपने बच्चों, मां, बहन और जीजा के साथ एसएसपी कार्यालय उनकी शिकायत करने पहुंची थी. जब एसएसपी से मुलाकात नहीं हुई तो महिला अपने परिजनों के साथ दफ्तर से बाहर निकल आई. तभी वहां मौजूद कॉन्स्टेबल पति ने पत्नी और उसके परिजनों से बहस और हाथापाई शुरू कर दी. इस घटना के बाद रिश्तेदारों ने कॉन्स्टेबल प्रदीप को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. सबने एक साथ मिलकर उस पर थप्पड़, लात घूसों की बारिश कर दी.
पारिवारिक विवाद में चले लात- घूंसेगौरतलब है कि, बीते शुक्रवार को कानपुर के तिवारी कॉलोनी की गिरेसी सिंह नाम की महिला अपने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची थी. पीड़ित महिला अपने पति प्रदीप यादव जो झांसी में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है, उसके खिलाफ शिकायत करने पहुंची थी. महिला ने कहा कि उसकी शादी 17 अप्रैल 2017 को प्रदीप से हुई थी. वह उसके साथ 2 साल से मारपीट कर रहा है. दफ्तर में पत्नी और उसके परिवार को देखते ही प्रदीप ने मारपीट शुरू कर दी. पत्नी और इसके परिजन ने भी प्रदीप पर हमला कर दिया. वहां मौजूद लोगों ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
मामले की चल रही जांच- एसपी सिटीइस मामले में एसपी सिटी राधे श्याम राय ने कहा कि मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ है. मारपीट के मामले में भी जांच की जा रही है. सीओ सदर द्वारा मामले की जांच की जा रही है. फिल्हाल 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Family dispute, Jhansi news, Jhansi Police, UP news, UP police, Video ViralFIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 08:43 IST
Source link