VIDEO: UP के इस शहर में हुई इतनी बारिश कि सड़कों पर तैरने लगे एजेंसी के गैस सिलेंडर

admin

VIDEO: UP के इस शहर में हुई इतनी बारिश कि सड़कों पर तैरने लगे एजेंसी के गैस सिलेंडर



अमरोहा. यूपी के कई हिस्सों में पिछले छह दिनों से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. इस बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन यह बारिश कुछ लोगों के लिए आफत भी बनी है. बछरायूं इलाके में एक गैस सिलेंडर के गोदाम में रखे दर्जनों सिलेंडर जलभराव के दौरान भरे पानी में बह गए, जिसका लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि स्थानीय पुलिस ऐसी किसी घटना से इंकार कर रही है.

बता दें कि बुधवार दोपहर बाद पानी में गैस सिलेंडर बहते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा गया कि एक गैस एजेंसी के पास भरे पानी में दर्जनों गैस सिलेंडर बहते हुए जा रहे हैं जबकि कुछ लोग सिलेंडरों को रोकने की बात कर रहे हैं. यह वायरल वीडियो अमरोहा के बछरायूं कस्बे का बताया जा रहा है. अमरोहा में लगातार हो रही 5 दिनों से बारिश का कहर जारी है. सड़कों का पानी सरकारी दफ्तर में पहुंच गया है जिसके चलते गैस गोदाम में रखे खाली सिलेंडर तेज बारिश के पानी ने सिलेंडर को बहा दिया.

” isDesktop=”true” id=”6872477″ >

हर कोई हैरत में पड़ गया जब लुढ़कते-लुढ़कते सिलेंडर सड़क पर जाते दिखाई दिए. काफी मशक्कत के बाद गोदाम के कर्मचारियों ने सिलेंडर को बह रहे पानी से जाते पकड़ा. पांच दिनों से मौसम का मिजाज बदलते ही गंगा का जलस्तर भी बढ़ गया है. खेतों में पानी खड़ा हो गया है. गंगा किनारे बसे गांवों में खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन भी लगातार लोगों को चेतावनी दे रहा है कि गंगा के आसपास लोग ना जाएं.

गंगा भी खतरे के निशान से करीब है जिसमें किसानों की फसलें पानी भर ले बर्बाद हो गई हैं तो वही गंगा किनारे सब्जियां नष्ट हो चुकी हैं. लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है तो वहीं जिले में नगर पालिका की पोल खुल रही है. सड़के तालाबों में तब्दील हो गई है. वाहन चालक सड़कों में गड्ढे होने के कारण गिरते दिखाई दे रहे हैं. उधर इस मामले में जब बछरायूं कोतवाल संत कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है.
.Tags: Amroha news, UP news, Viral videoFIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 19:29 IST



Source link