VIDEO: पत्नी संग ताजमहल पहुंचे सचिन तेंदुलकर, फैंस ने लगाई भीड़, सेल्फी लेने गए तो….

admin

VIDEO: पत्नी संग ताजमहल पहुंचे सचिन तेंदुलकर, फैंस ने लगाई भीड़, सेल्फी लेने गए तो....



नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इन दिनों आगरा में हैं. सचिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वह ताज महल घूमते दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ उनका परिवार भी है. सचिन को देखने के लिए फैंस भारी संख्या में इक्ट्ठा हुए हैं. सचिन तेंदुलकर अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ ताज महल घूमते दिखाई दिए.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें सचिन तेंदुलकर अपने बॉडीगार्ड्स के साथ दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ उनका परिवार भी दिखाई दे रहा है. सचिन तेंदुलकर ने इस दौरान अपनी पत्नी संग फोटो शूट भी कराया. सचिन जब ताज महल पहुंचे तो वहां मौजूद फैंस उनसे साथ फोटोज लेने के लिए भीड़ लगाने लगे. लेकिन सचिन तेंदुलकर के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें दिग्गज क्रिकेटर के करीब नहीं आने दिया.

#WATCH उत्तर प्रदेश: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनके परिवार ने आज आगरा में ताज महल का दौरा किया। pic.twitter.com/duqtxlWd0C

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024

बता दें कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन है. सचिन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 34 हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं. उनके नाम कुल 34357 रन हैं. बात करें उनके शतकों की तो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक जड़े हैं. इस मामले में कोई खिलाड़ी उनके आस पास भी नहीं है. वहीं अगर ब्रायन लारा का करियर देखें तो वे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 8वें नंबर के खिलाड़ी हैं.

Ind vs Eng 3rd Test: रोहित-जडेजा का शतक… सरफराज की धाकड़ बल्लेबाजी, पहले दिन भारत का पलड़ा भारी

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी हैं. सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 15000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं. सचिन का उच्चतम स्कोर 248 नाबाद का रहा है. वहीं, औसत की बात करें तो वह करीब 54 का. सचिन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं.
.Tags: Off The Field, Sachin tendulkar, Taj mahalFIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 18:43 IST



Source link