Video: मेरठ में हाइड्रोलिक मशीन से चील का रेस्क्यू: चील निकल गई, लेकिन फंस गई मशीन, देखें वीडियो

admin

Video: मेरठ में हाइड्रोलिक मशीन से चील का रेस्क्यू: चील निकल गई, लेकिन फंस गई मशीन, देखें वीडियो



मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पेड़ पर फंसी चील को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. यह देख लोगों का मजमा जमा रहा. करीब 40 मिनट के इस ऑपरेशन में चील को निकाल लिया गया, लेकिन जिस हाइड्रोलिक मशीन से चील को निकाला जा रहा था वह फंस गई. इससे दमकल कर्मी करीब 40 फीट की ऊंचाई पर फंस गए. यह देख हड़कंप मच गया. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने पहुंचे कर्मचारियों की भी टेंशन बढ़ गई, लेकिन करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ​कर्मियों को नीचे उतारने में सफलता हासिल की गई.

पूरा मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आईजी ऑफिस के पास का है. यहां दमकल विभाग को सूचना मिली थी कि पेड़ पर एक चील फंस गई है, जिसके बाद दमकल कर्मी वहां मौके पर पहुंच गए. सभी कर्मचारी चील को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन में जुट गए. चील तारों में फंसी थी. बताया गया कि करीब 40 मिनट में चील को सकुशल निकाल लिया गया, लेकिन तभी रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दमकल विभाग की हाईटेक हाइड्रोलिक प्लेटफार्म में तकनीकी खराबी आ गई और इसके चलते दो से तीन दमकल कर्मी 40 फीट की ऊंचाई पर फंस गए.

” isDesktop=”true” id=”5042069″ >

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

दमकल कर्मियों के 40 फीट की ऊंचाई पर फंसे होने की सूचना के चलते हड़कंप मच गया. दमकल विभाग की टीम अपने कर्मचारियों को नीचे उतारने के प्रयास की जद्दोजहद में जुट गई. लगभग ढाई से तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों को सकुशल नीचे उतार लिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Meerut news, Rescue Team, UP newsFIRST PUBLISHED : December 12, 2022, 22:39 IST



Source link