Last Updated:April 07, 2025, 08:46 ISTऐसा कई बार तब देखा गया है जब लोगों को अचानक हार्ट अटैक आया और इस वजह से उन्होंने अपनी जान गंवा दी. ऐसे मामले इनदिनों तेजी से आ रहे हैं.
डॉक्टर्स की मानें तो ऐसा तब होता है जब किसी व्यक्ति को हृदय से संबंधित क…और पढ़ेंX
सीसीटीवी फुटेज वीडियो मृतक वसीम.बरेली: हार्ट अटैक जैसी समस्या अब आम होती जा रही है. जी हां हाल ही में ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है, जिसमें बरेली के रहने वाले पति-पत्नी जब अपनी शादी की 25 सालगिरह मना रहे थे तभी अचानक से पति को स्टेज पर डांस करते-करते हार्ट अटैक आया और उसकी मृत्यु हो गई. पति वसीम की मौत के बाद खुशियों का माहौल मातम में तब्दील हो गया. फिर उन्हें आनन फानन के अस्पताल में होटल प्रशासन और उनके रिश्तेदार द्वारा ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आपको बता दें कि वसीम और फरहा की यह 25वीं शादी की सालगिरह थी जिसको लेकर वह खास उत्साही दिखाई दे रहे थे और उनका उत्साह उनके नाच में झलक भी रहा था. सीसी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई जब पति-पत्नी एक फिल्मी गाने पर नाच रहे थे तभी अचानक नाचते- नाचते वह स्टेज पर गिर पड़े आनंद फानन में उन्हें उठाकर अस्पताल ले जाया गया था.
क्या है हार्ट अटैक का कारण
वहीं इसपर बरेली अस्पताल के वरिष्ठ परामर्श मेडिसिन डॉ अजय मोहन अग्रवाल ने लोकल 18 से एक खास बातचीत के दौरान बताया कि ऐसा कई बार तब देखा गया है कि लोग अपनी कोई भी क्रिया कर रहे होते हैं उसी वक्त वे अचानक से गिर जाते हैं और उनकी मृत्यु हो जाती है. ऐसा तब होता है जब किसी व्यक्ति को हृदय से संबंधित कोई गंभीर बीमारी होती है या फिर हार्ट अटैक जैसी कंडीशन बन जाती है. जिससे निजात पाने के लिए निरंतर शरीर का चेकअप कराते रहना चाहिए जिससे शरीर में जो भी बीमारी होती है उसे समय रहते पकड़ा जा सके और ऐसे हार्ट अटैक जैसी सिचुएशन ना बने.
खराब लाइफस्टाइल
इसके अलावा उन्होंने बताया कि ऐसी समस्याएं बिगड़ते खान-पान की वजह से भी हो सकती है, क्योंकि अक्सर लोग व्यायाम नहीं करते, जंक फूड्स खाते हैं और अपनी सेहत का बिल्कुल ख्याल नहीं रखते हैं, तो ऐसे में सेहत को लेकर सक्रिय होना बहुत जरूरी है.
Location :Bareilly,Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :April 07, 2025, 08:46 ISThomelifestyleमातम में बदली शादी की 25वीं सालगिरह, पत्नी के साथ डांस करते समय पति की मौत