Mohammed Siraj vs Philip Salt: गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को उसके घर में हराकर आईपीएल 2025 में अपनी दूसरी जीत हासिल की. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात ने 8 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. उसके लिए तूफानी गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कमाल कर दिया. उन्होंने 4 ओवर में 19 रन पर 3 विकेट लेकर आरसीबी के फैंस को शांत कर दिया.
105 मीटर लंबा छक्का
मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज फिल साल्ट ने अपनी छोटी सी पारी के दौरान पावर-हिटिंग का शानदार प्रदर्शन किया. साल्ट ने पांचवें ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर एक जबर्दस्त छक्का लगाया. उनका शॉट इतना पावरफुल था कि बॉल सीधे स्टेडियम के बाहर चली गई. यह 105 मीटर लंबा छक्का था. उन्होंने सीजन में सबसे लंबे छक्के के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रैविस हेड ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 105 मीटर लंबा छक्का लगाया था.
सिराज ने साल्ट को कर दिया बोल्ड
साल्ट की इस हिट को देखकर दर्शक खुशी से झूम उठे, लेकिन उन्हें आरसीबी के पूर्व तेज गेंदबाज सिराज ने जल्द ही सदमे में डाल दिया. सिराज ने जोरदार वापसी की. उन्होंने अगली ही गेंद पर 144 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यॉर्कर डालकर साल्ट को बोल्ड कर दिया. उन्होंने फुल और तेज गेंद फेंकी, जिस पर साल्ट शॉट लगाने में लेट हो गए. गेंद उन्हें चकमा देते हुए स्टंप्स से जा टकराई.सिराज ने अपना दूसरा विकेट लेने के बाद मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह जश्न मनाया.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने RCB को घर में घुसकर हराया, मोहम्मद सिराज के बाद चला जोस बटलर का ‘हंटर’
सिराज बने प्लेयर ऑफ द मैच
कप्तान शुभमन गिल के पहले गेंदबाजी करने के फैसले के बाद गुजरात के गेंदबाजों को शुरुआती सफलता मिली. कगिसो रबाडा की जगह टीम में शामिल हुए अर्शद खान ने विराट कोहली को सात रन पर जल्दी आउट कर दिया. इसके बाद सिराज ने देवदत्त पडिक्कल का विकेट झटका. पावरप्ले में आरसीबी ने तीन विकेट खो दिए थे और उसका स्कोर 38/3 था. सिराज ने अपने पहले स्पैल में 2 विकेट लिए. दूसरे स्पैल में उन्होंने एक विकेट झटका. सिराज ने इस तरह मैच में पडिक्कल, साल्ट और लियाम लिविंगस्टन को आउट किया. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला.
ये भी पढ़ें: गुवाहाटी में पहली बार टेस्ट खेलेगा भारत, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका से होंगे इतने मैच, देखें शेड्यूल
बटलर ने खेली मैच जिताऊ पारी
आरसीबी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए. जवाब में गुजरात की टीम ने 17.5 ओवर में 2 विकेट पर 170 रन बनाकर मैच को जीत लिया. उसके लिए जोस बटलर ने 39 गेंद पर नाबाद 73 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 6 छक्के लगे. साई सुदर्शन ने 36 गेंद पर 49 रन बनाए. शेरफेन रदरफोर्ड 18 गेंद पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे. कप्तान शुभमन गिल 14 रन ही बना सके. आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया.