Daniil Medvedev Video: ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में रूसी स्टार दानिल मेदवेदेव को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. थाईलैंड के कासित समरेज के खिलाफ वह किस तरह हार से बच गए. रूसी स्टार ने थाईलैंड के वाइल्डकार्ड एंट्री के खिलाफ मैच को जीत लिया, लेकिन वह विवादों में घिर गए. पूरे मैच के दौरान उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ा.
5 सेट तक चले मैच में मिली जीत
मेदवेदेव ने पहला सेट जीता लेकिन दूसरा और तीसरा सेट गंवा दिया. वह ऑस्ट्रेलियन ओपन से चौंकाने वाले बाहर होने की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन तीन बार के फाइनलिस्ट वापस आए और अंतिम दो सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया. मेदवेदेव किसी तरह मैच को 6-2, 4-6, 3-6, 6-1, 6-2 के अंतर से जीतने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर सफेद ब्लेजर क्यों पहनते हैं खिलाड़ी? जान लीजिए पूरी कहानी
मेदवेदेव को भड़का गुस्सा
इस मैच के दौरान मेदवेदेव का गुस्सा देखने को मिला. तीसरे सेट के दौरान समरेज की शॉट ने नेट को छुआ और गेंद ने उसकी दिशा बदल दी. मेदवेदेव ने अपना मैदान बनाने की कोशिश की लेकिन शॉट नहीं ले पाए. उन्होंने अपना गुस्सा निकालते हुए अपने रैकेट को नेट में मारा जिससे उनका रैकेट और नेट कैमरा दोनों टूट गए.
— TennisTemple (@tennistemple) January 14, 2025
— CJ Fogler (@cjzero) January 14, 2025
ये भी पढ़ें: कोहराम मचा रहा RCB का नया स्टार, ऑस्ट्रेलिया में कर दी रनों की बारिश, रहम की भीख मांगने लगे बॉलर्स
गलती की मांग ली माफी
मेदवेदेव ने बाद में अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी. उन्हें चेयर अंपायर ने चेतावनी. ऑस्ट्रेलियन ओपन प्राधिकरण द्वारा रूसी टेनिस स्टार पर जुर्माना लगाए जाने की उम्मीद है. बीबीसी के हवाले से उन्होंने कहा, ”मुझे जो कहना है वह यह है कि कैमरा बहुत, बहुत मजबूत था. मेरे रैकेट ने नुकसान का सामना नहीं किया लेकिन कैमरे ने किया. जब मैंने रैकेट देखा तो मैं ऐसा था, एक नया लेने का समय आ गया है. मुझे उम्मीद है कि जुर्माना बहुत बड़ा नहीं होगा.” अब वह दूसरे दौर में अमेरिका के लर्नर टिएन का सामना करेंगे.