Video: ‘बिहार में का बा’ Season 2 लेकर आईं नेहा सिंह राठौर, जदयू ने सिकोड़ी नाक तो भाजपा से मिली शाबाशी!

admin

Video: 'बिहार में का बा' Season 2 लेकर आईं नेहा सिंह राठौर, जदयू ने सिकोड़ी नाक तो भाजपा से मिली शाबाशी!



हाइलाइट्सलोक गायिका नेहा सिंह राठौर का ‘बिहार में का बा’ Season 2 का धमाका. इस बार नेहा सिंह राठौर के निशाने पर बिहार की महागठबंधन की सरकार. रामनवमी जुलूस पर पथराव के बाद हिंसा को लेकर नेहा सिंह ने किया कटाक्ष.पटना. बिहार में चुनाव के समय ‘बिहार में का बा’ गाना गाकर सुर्खियों में आई लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) रामनवमी पर हिंसा को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए नया गाना लेकर आई हैं. नेहा के इस नए गाने में नालंदा, सासाराम से लेकर 10 लाख नौकरी के वादे का जिक्र है. साथ में जहरीली शराब से मौत को लेकर भी नीतीश-तेजस्वी सरकार पर तंज किया गया है.

अपने गाने में नेहा सिंह राठौर ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए गाया है कि रामनवमी के जुलूस में पत्थरबाजी जारी बा, चाचा-भतीजा के चक्की में पीस रहल बिहारी बा… का बा.. बिहार में का बा….चोरी, चकारी, अपहरण, हिंसा के सुगबुगाहट बा, हमरा ता लागत बा भैया जंगलराज के आहट बा.

बिहार में का बा..! (Season 2)#NehaSinghRathore #bhojpuri #video #viral #viralvideo #india pic.twitter.com/EksuGAO8DY

— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) April 6, 2023

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bihar News, CM Nitish Kumar, Controversial post, Ram Navami clashFIRST PUBLISHED : April 07, 2023, 17:30 IST



Source link