Venkatesh Iyer Team India All Rounder Hardik Pandya Yo Yo Test IPL 2022 Updates | वेंकटेश अय्यर के करियर पर मंडराया खतरा! ये घातक प्लेयर तोड़ देगा T20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना

admin

Share



नई दिल्ली: 2021 टी20 वर्ल्ड कप की हार के बाद टीम इंडिया पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. 2022 टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम मैनेजमेंट कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. हिटमैन की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 में पहले न्यूजीलैंड फिर वेस्टइंडीज और फिर श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया . इन सभी सीरीज में टीम इंडिया में जगह बनाने वाले वेंकटेश अय्यर के करियर पर अब खतरा मंडराना शुरू हो गया है. अय्यर ने अपने खेल से सभी का दिल जीता है फिर भी अब 2022 टी20 वर्ल्डकप में अय्यर का नाम शामिल होना मुश्किल नजर आ रहा है, इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह भी हम आपको बताएंगे.
अय्यर के लिए खतरा बना ये खिलाड़ी
आप सभी को याद होगा पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से ही तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वेंकटेश अय्यर को इस बात का फायदा मिला और वे लगातार टीम का हिस्सा बनते आ रहे थे. अय्यर ने बल्लेबाजी से तो सभी का दिल जीता लेकिन गेंदबाजी में वे अपना रंग अभी तक नहीं दिखा सके है. लेकिन हाल ही में नेशनल क्रिकेट अकेडमी में हुए यो-यो टेस्ट में हार्दिक पांड्या पास हो गए है और आईपीएल खेलने के लिए भी तैयार है. हार्दिक हमेशा टीम इंडिया की पहली पसंद रहे है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को एक दावेदार के तौर पर पेश करने वाले अय्यर के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल होने वाला हैं.
KKR का मैच विनर है वेंकटेश अय्यर
आईपीएल 2022 में भी वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से ही खेलते दिखाई देंगे.  केकेआर ने ऑलराउंडर अय्यर को मेगा ऑक्शन से पहले 8 करोड़ की बड़ी रकम में रिटेन किया था. पिछले सीजन वेंकटेश अय्यर ने दूसरे चरण में अपने खेल से सभी को चौंका दिया था. अय्यर को बतौर ओपनर मौका दिया गया जिसका अय्यर ने पूरा फायदा उठाया था. पिछले सीजन अय्यर ने 10 मैचों में 41.11 की औसत और 128.47 के स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाये थे, इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां भी निकली थी और 3 विकेट भी अपने नाम किए थे.
IPL से पहले हार्दिक हुए बिल्कुल फिट
आईपीएल के आगाज से पहले हार्दिक पांड्या की फिटनेस सवालों के घेरे में थी और आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटन्स के कप्तान आईपीएल 2022 में खेलेंगे या नहीं ये सबसे बड़ा सवाल था. हार्दिक में एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास कर के इन सब सवालों के जवाब दे दिए हैं. हार्दिक पांड्या यो-यो टेस्ट में पास हो गए हैं और अब वे आईपीएल के 15वें सीजन में खेलने के लिए भी तैयार हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हार्दिक पंड्या ने फिटनेस टेस्ट के दौरान गेंदबाजी भी की है. हार्दिक ने 135 KMPH की रफ्तार से गेंदबाजी की, साथ ही यो-यो टेस्ट में 17 से ज्यादा प्वाइंट हासिल किए.  



Source link