Venkatesh Iyer hits his maiden IPL century against Mumbai Indians in the 22th match of IPL 2023 Team India | Team India: वर्ल्ड कप से पहले शान से टीम इंडिया में एंट्री मारेगा ये धाकड़ बल्लेबाज, सेलेक्टर्स भी हो जाएंगे मजबूर!

admin

Share



IPL 2023: इन दिनों क्रिकेट जगत में इंडियन प्रीमियर लीग की धूम मची हुई है. सबसे अमीर इस क्रिकेट लीग में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज अपन लोहा मनवाते नजर आ रहे हैं. इस बीच वर्ल्ड कप 2023 से पहले सेलेक्टर्स केकेआर के एक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी करा सकते हैं. यह बल्लेबाज टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की तरह घातक बल्लेबाजी करने में माहिर है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल के इस सीजन में अभी तक अपने बल्ले से जमकर रन बटोरे हैं. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में जगह पक्की! 
आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेल रहे वेंकटेश अय्यर ने अभी तक हुए मैचों में गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. उन्होंने पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मैच में 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके बाद उन्होंने रविवार(16 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. उन्होंने 51 गेंदों में 104 रनों की शतकीय पारी खेली. 
IND में ज्यादा नहीं मिला मौका
बात करें वेंकटेश अय्यर की तो उन्होंने भारतीय टीम के सभी फॉर्मेट में कुल मिलकर सिर्फ 11 मैच ही खेले हैं. टी20 क्रिकेट में उन्होंने 9 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 133 रन हैं. इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 35 रन रहा है, जबकि वनडे में उन्हें 2 मैच खेलने का मौका मिला है. इसमें उन्होंने 24 रन बनाए हैं. टीम इंडिया की तरफ से अय्यर ने अपना आखिर मैच फरवरी 2022 में खेला था. 
IPL में अभी तक के आंकड़े
आईपीएल 2023 में अय्यर के बल्ले से अभी तक 234 रन निकले हैं. इसमें उनका मुंबई के खिलाफ बनाया शतक भी शामिल है. उन्होंने आईपीएल में खेले अभी तक 27 मैचों में 132.55 की स्ट्राइक रेट से 786 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक और 1 शतक भी निकला है. वेंकटेश ने साल 2021 में आरसीबी के खिलाफ केकेआर के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link