Vehicle theft delhi ncr sell delhi border loni delsp

admin

Vehicle theft delhi ncr sell delhi border loni delsp



चोरी के बाद वाहनों को यहीं पर काटा जाता था. Vehicles stolen from Delhi NCR: Ghaziabad Police ने दिल्‍ली बॉर्डर, लोनी से एक गिरोह को पकड़ा है, जो दिल्‍ली एनसीआर से चोरी हुए वाहनों को खरीदता था, यहीं से वाहन के पार्ट्स निकालकर दिल्‍ली के बाजार में मुंह मांगी कीमत पर बेचा जाता था. हालांकि पहले चोरी के वाहन मेरठ में बिकते थे लेकिन पिछले दिनों सख्‍ती के बाद लोनी में बेचें जा रहे थे और यहीं काट कर पार्ट्स निकालकर बेचा जा रहा था.गाजियाबाद. दिल्‍ली या एनसीआर के किसी भी शहर से चोरी हुए वाहन अब मेरठ के बजाए दिल्‍ली बार्डर पर काटी जाती है. यहीं से वाहन के पार्ट्स निकालकर दिल्‍ली के बाजार में मुंह मांगी कीमत पर बेचा जाता था. गाजियाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हजार से अधिक चोरी किए हुए वाहनों और उनके पार्ट्स बरामद किए हैं. ज्‍यादातर वाहन दिल्‍ली एनसीआर के हैं. कुछ वाहन बगैर कटे भी बरामद किए गए हैं.
एसपी देहात डॉक्टर इराज राजा ने  कार्रवाई करते हुए ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में छापा मारा. वहां से न केवल गैंग के सरगना सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया, बल्कि एक हजार से अधिक कटे हुए वाहनों और पार्ट्स बरामद किया है. पूछताछ के दौरान पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि उनका गिरोह चोरी अथवा लूट के वाहनों विशेषकर कारों को औने पौने दामों पर खरीदकर उन्हें यहां लाकर काट देता है. वाहनों को काटने के बाद उन वाहनों के पार्ट्स और इंजन को मुंह मांगी कीमत पर दिल्ली एनसीआर सहित अन्‍य राज्‍यों बेच देते हैं.
एसपी देहात डॉक्टर इराज राजा ने  बताया कि छापे के दौरान वहां से देवेंद्र शर्मा निवासी ए 19/390 गली नंबर 19 ब्रजपुरी दिल्ली, जल्लान निवासी सुंदरनगरी दिल्ली, मोहम्‍मद आबिद निवासी मंडोली दिल्ली और मशरूर अहमद निवासी हापुड़ को गिरफ्तार कर किया. यह गिरोह काफी समय से इस वारदातों को अंजाम दे रहा था. पहले चोरी किए वाहन मेरठ में काटे जाते थे, लेकिन वहां पर पुलिस द्वारा सख्‍ती बरतने के बाद लोनी में काटने का काम शुरू किया गया था.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link