वीरेंद्र सहवाग ने चुने ODI के टॉप-5 बल्लेबाज, चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ एक, नंबर-2 पर सचिन तो टॉप पर कौन?

admin

वीरेंद्र सहवाग ने चुने ODI के टॉप-5 बल्लेबाज, चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ एक, नंबर-2 पर सचिन तो टॉप पर कौन?



ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है. इससे पहले टीम इंडिया के दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने ऑल टाइम वनडे के बेस्ट खिलाड़ी चुने, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी खेलने महज एक उतरेगा. उन्होंने इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर को रखा है, आईए जानते हैं कि नंबर-1 पर कौन सा बल्लेबाज है. 
5. क्रिस गेल- सहवाग ने 5वें स्थान पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक क्रिस गेल को चुना. सहवाग ने कहा, ‘मुझे याद है साल 2002-03 में वेस्टइंडीज टीम ने भारत दौरा किया था और क्रिस गेल ने 3 शतक लगाए े. इतनी पिटाई की थी कि कोई हिसाब नहीं था. वो इंटरनेशनल में मुझे ऐसे पहले बल्लेबाज दिखे थे जो बैकफुट से छक्के ठोकते थे.’
4. एबी डिविलियर्स- चौथे नंबर पर वीरू ने डिविलियर्स को रखा. अफ्रीकी दिग्गज अपने 360 डिग्री खेल से गेंदबाजों को खूब धोया करते थे जो सहवाग को काफी पसंद था. उन्होंने कई बार अपने दम पर साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी. 
3. इंजमाम उल हक- टॉप-3 में पाकिस्तान के इंजमाम उल हक को सहवाग ने तरजीह दी. इंजमाम एक दौर में पाकिस्तान टीम की रीढ़ हुआ करते थे. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई रिकॉर्ड कायम किए और सहवाग को उनकी बैटिंग काफी पसंद थी. उन्होंने कहा कि उनकी मैच कंट्रोल करने की क्षमता उनका ध्यान खींचती थी. 
2. सचिन तेंदुलकर- वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतक लगाने का रिकॉर्ड सालों तक सचिन तेंदुलकर के नाम रहा. उन्होंने वनडे क्रिकेट में बड़ी उपलब्धियां हासिल की. लेकिन इस रिकॉर्ड को विराट कोहली ने 2 साल पहले ध्वस्त कर दिया था. सहवाग ने कहा, सचिन मेरे रोल मॉडल रहे हैं. अगर मैं यहां बैठकर क्रिकेट के बारे में बोल रहा हूं तो इसकी वजह वो हैं. 1992 में मैंने उन्हें देखन शुरू कर दिया था. मैं टीवी में देखकर उनकी कॉपी करता था. उनके साथ ग्राउंड में चलते हुए लगता था कि जंगल के शेर के साथ जा रहे हों.’
ये भी पढ़ें… चैंपियंस ट्रॉफी से कुछ घंटो पहले नया बवाल, तिरंगे पर PCB की बेतुकी सफाई, ICC पर फोड़ा ठीकरा
1. विराट कोहली- मॉडर्न डे क्रिकेट के किंग विराट कोहली को सहवाग ने नंबर-1 पर रखा. इस समय कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज हैं. सहवाग ने कहा, ‘आज के दौर का कोई खिलाड़ी मैंने चुना है और नंबर-1 पर रखा वो विराट कोहली हैं. आने वाले समय में विराट जैसी निरंतरता रखने वाला बैटर शायद ही कोई आए. जिसको एक टैग दिया गया है चेज मास्टर, ये टैग शायद ही किसी और प्लेयर को मिला हो.’



Source link