वीकेंड पर रोमांच का तड़का… पाइंट्स में मची उथल-पुथल, 3 टीमों की हो गई बल्ले-बल्ले, एक से छिना ताज| Hindi News

admin

वीकेंड पर रोमांच का तड़का... पाइंट्स में मची उथल-पुथल, 3 टीमों की हो गई बल्ले-बल्ले, एक से छिना ताज| Hindi News



IPL 2025: आईपीएल 2025 में 12 और 13 अप्रैल के वीकेंड पर रोमांच का तड़का देखने को मिला. इस सीजन की टॉप टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली. किसी से ताज छिन गया तो कोई एक झटके में टेबल टॉपर बन गया. महज 2 दिन में आईपीएल 2025 की पाइंट्स टेबल में उथल-पुथल मच चुकी है. शनिवार को गुजरात की टीम टेबल टॉपर के तौर पर लखनऊ को टक्कर देने उतरी, लेकिन एलएसजी के सामने गिल एंड कंपनी की एक न चली. 
गुजरात को मिली हार
लखनऊ ने गुजरात को 6 विकेट से एकतरफा अंदाज में धूल चटा दी. इस जीत के बाद लखनऊ ने नंबर-5 से छलांग लगाकर टॉप-3 में एंट्री कर ली थी जबकि गुजरात को नीचे आना पड़ा. शाम के मुकाबले में पंजाब और हैदराबाद के बीच महाजंग देखने को मिली. इस मैच में हैदराबाद ने अपना पुराना प्रचंड रूप दिखाया और अभिषेक शर्मा की 141 रन की पारी क बदौलत 246 रन के लक्ष्य को आसानी से चेज कर लिया. 
आरसीबी की बल्ले-बल्ले
भले ही गुजरात की टीम ने बड़ी जीत दर्ज की लेकिन पाइंट्स टेबल में टीम को ज्यादा फायदा नहीं मिला. सुपर संडे को दोपहर में आरसीबी और राजस्थान के बीच रॉयल भिडंत देखने को मिली. इस मुकाबले में आरसीबी ने जयपुर में भी अपना डंका बजाया और राजस्थान को 9 विकेट से बुरी तरह रौंद दिया. मुकाबले में विराट कोहली और फिल साल्ट ने ही जीत की इबारत लिख दी थी. इस जीत के साथ आरसीबी ने पाइंट्स टेबल में एलएसजी को पीछे कर तीसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है. 
ये भी पढ़ें… मैच के चंद घंटे पहले पंत की टीम के लिए खुशखबरी, फिट हुआ विध्वंसक गेंदबाज, रफ्तार से थरथराते हैं बल्लेबाज
गुजरात फिर बनी टेबल टॉपर
मजे की बात है कि गुजरात की टीम महज 24 घंटे के लिए ही नंबर-1 से हटी थी. क्योंकि संडे के दूसरे मुकाबले में मुंबई के कमबैक से सभी दंग थे. मुंबई ने दिल्ली के जबड़े से आखिरी 5 ओवरों में जीत छीन ली थी. दिल्ली की टीम 12 रन से हार के चलते नंबर-1 से दूसरे स्थान पर आ गई है जबकि गुजरात ने नंबर-1 पर कब्जा जमा लिया है. अब लखनऊ की टीम सीएसके के खिलाफ मैच को जीतकर आरसीबी को पछाड़ने की फिराक में होगी. 



Source link