Varun Chakravarthy takes four wickets against RCB in 9th match of IPL 2023 | IPL 2023: करियर खत्म होने का था अंदेशा, इस दिग्गज ने धमाकेदार प्रदर्शन से खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा!

admin

Share



KKR vs RCB: आईपीएल 2023 के 9वें  मैच में केकेआर ने आरसीबी को 81 रनों से हरा दिया. केकेआर की इस टूर्नामेंट में यह पहली जीत है. इस मैच में टीम इंडिया से बाहर चल रहे एक खिलाड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. इस खिलाड़ी ने केकेआर की तरफ से शानदार गेंदबाजी की और टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी ने खटखटाया टीम का दरवाजा!
साल 2021 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने केकेआर की तरफ मैच विनिंग प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान 3.4 ओवर किए और 4 विकेट झटके. आखिरी बार वरुण ने भारत की तरफ से 2021 वर्ल्ड कप में गेंदबाजी की थी.  इस मैच में आरसीबी के कप्तान डुप्लेसी (23 रन) को वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन भेजा. फिर पारी के 8वें ओवर में वरुण ने दोहरे झटके दिए. उन्होंने दूसरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल (5) और चौथी गेंद पर हर्षल पटेल (0) को शिकार बनाया. आखिरी विकेट उन्होंने आकाशदीप(17) के रूप में लिया. 
वर्ल्ड कप में थे टीम का हिस्सा
बता दें, कि वरुण चक्रवर्ती ने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्हें 2021 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका भी मिला था. वर्ल्ड कप के पहले मैच में टीम इंडिया को पकिस्तान के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने भी खूब रन लुटाए थे, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया था. अब सालभर से भी लंबा वक्त गुजर चुका है लेकिन वरुण को टीम में मौका नहीं मिला है. 
ऐसा रहा है आईपीएल करियर  
बात करें, वरुण के आईपीएल करियर की तो उन्होंने अभी तक आईपीएल में 43 मैच खेले हैं और इनमें उनके नाम 43 विकेट हैं. हालांकि, आईपीएल 2022 वरुण के लिए बेहद ही खराब रहा था. उन्होंने खेले गए 11 मैचों में मात्र 6 विकेट लिए थे लेकिन इस सीजन उनके पास शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी करने का अच्छा मौका है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link