Team India, T20 World Cup 2022: भारतीय सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए एक मजबूत टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया है. इस टीमें में विराट कोहली-रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं तो अर्शदीप सिंह जैसे युवा खिलाड़ी को भी मौका दिया गया है, लेकिन इस बार टीम से एक जादुई गेंदबाज की छुट्टी कर दी गई है. ये खिलाड़ी पिछली साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा बना था.
इस खिलाड़ी की सेलेक्टर्स ने की छुट्टी
आईपीएल 2021 के ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) खेला गया था. इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय सेलेक्टर्स ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को टीम में जगह दी थी. एक समय ऐसा माना जाने लगा था कि ये मिस्ट्री गेंदबाज टीम इंडिया का भविष्य है, लेकिन इस टी20 वर्ल्ड कप में वो पूरी तरह फ्लॉप रहे. ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहा है. वरुण ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाई थी, लेकिन वह अपने खेल को दोहराने में नाकाम रहे.
टी20 वर्ल्ड कप की हार का बना था जिम्मेदार
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी बेहद खराब रहा था. टीम इंडिया इस टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी, जिसके लिए वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को जिम्मेदार माना जाता है. वे एक पल में ही टीम इंडिया के लिए हीरो से विलेन साबित हुए. वह इस टूर्नामेंट में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. टी20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक वरुण चक्रवर्ती ने 6 मैच में 2 विकेट चटकाए हैं. वहीं, 42 IPL मैचों में उनके नाम 42 विकेट हैं.
आईपीएल 2022 में भी रहा फलॉप
वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने आईपीएल के दम पर ही अपनी पहचान बनाई थी, लेकिन वे इस साल आईपीएल में भी फ्लॉप रहे, जिसकी वजह से टीम इंडिया में उनकी वापसी के दरवाजे बिल्कुल बंद हो गए हैं. इस सीजन में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने 11 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ही हासिल किए. पिछले सीजन चक्रवर्ती ने 17 मैचों में 18 विकेट हासिल किए थे.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर