Champions Trophy: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में जीत की हैट्रिक लगाई. उसने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लगातार तीसरी जीत हासिल की. इस मैच में टीम इंडिया के हीरो वरुण चक्रवर्ती रहे. उन्होंने कीवी टीम की हालत पस्त कर दी और 5 विकेट लेकर मैच के हीरो बन गए. वरुण को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच जीतने के बाद उन्होंने एक बड़ा खुलासा कर दिया.
वरुण पर था काफी दबाव
वरुण ने बताया कि वह मुकाबले के शुरुआती पलों में काफी दबाव महसूस कर रहे थे. इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या ने उनकी काफी मदद की. वरुण ने कहा, ”सबसे पहले तो मुझे शुरूआती दौर में घबराहट महसूस हुई. मैंने भारत के लिए वनडे प्रारूप में ज़्यादा मैच नहीं खेले हैं, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा मुझे बेहतर महसूस होने लगा. विराट, रोहित, श्रेयस और हार्दिक मुझसे बात कर रहे थे और इससे मुझे मदद मिली.”
एक दिन पहले मिली खुशखबरी
वरुण को प्लेइंग-11 में एंट्री को लेकर मैच के एक दिन पहले खबर मिली. उन्होंने कहा, ”मुझे कल रात पता चला. मैं निश्चित रूप से देश के लिए खेलने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन दूसरी तरफ मैं नर्वस भी था.” वरुण ने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्होंने विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, कप्तान मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी को आउट किया. वरुण ने अपने दूसरे ही वनडे मैच में 5 विकेट हॉल पूरा किया. वह ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज हैं. उन्होंने इस मामले में स्टुअर्ट बिन्नी का रिकॉर्ड तोड़ा. बिन्नी ने अपने तीसरे वनडे मैच में 5 विकेट हॉल लिया था. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2014 में मीरपुर के ग्राउंड पर 4 रन देकर 6 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy Semi-Final Schedule: भारत की जीत से तय हुआ सेमीफाइनल का शेड्यूल, नोट कर लें डेट और टाइम
पिच के बारे में वरुण ने क्या कहा?
वरुण ने पिच से मदद मिलने के बारे में बात करते हुए कहा, ”यह पूरी तरह से टर्नर नहीं था, लेकिन अगर आप सही जगहों पर गेंदबाजी करते तो इससे मदद मिलती. जिस तरह से कुलदीप यादव, जड्डू (रवींद्र जडेजा) और अक्षर पटेल ने गेंदबाजी की, यहां तक कि तेज गेंदबाजों ने भी, यह पूरी तरह से टीम का प्रयास था.” कुलदीप ने दो विकेट लिए. जडेजा, अक्षर और हार्दिक पांड्या को एक-एक सफलत मिली.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट में मचा हाहाकार, आकिब जावेद की छुट्टी तय, पूर्व स्पिनर बनेगा हेड कोच!
ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 249 रन बनाए थे. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवरों में 205 रनों पर सिमट गई. मैच को टीम इंडिया ने 44 रनों से अपने नाम कर लिया. वह पहले सेमीफाइनल में 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से इसी ग्राउंड पर खेलेगा. टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.