वारंटी को कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस, फिर हुआ कुछ ऐसा, जोड़ने लगी युवक के हाथ, गेट से ही किया रिहा – UP police caught youth in Kannauj instantly present him before court Suddenly IO beg hand what happened next will surprise you bizarre news

admin

वारंटी को कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस, फिर हुआ कुछ ऐसा, जोड़ने लगी युवक के हाथ, गेट से ही किया रिहा - UP police caught youth in Kannauj instantly present him before court Suddenly IO beg hand what happened next will surprise you bizarre news

कन्नौज. कन्नौज में वारंटी को गिरफ्तार करने में पुलिस का अजब कारनामा सामने आया है. पुलिस ने गुडवर्क की जल्दबाजी में एक निर्दोष को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एक वारंटी की गिरफ्तारी के लिए छापा मारा. मौके से दूसरे युवक को हिरासत में ले लिया. जब पुलिस उसे लेकर कोर्ट पहुंची तो आधार कार्ड में दूसरा नाम देखकर आइओ के होश उड़ गए. पुलिस ने बिना देरी के कोर्ट गेट से ही उसे रिहा कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के किदवई नगर निवासी मुन्ना के खिलाफ कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए मुखबिरों का जाल बिछाया. सूचना पर छापा मार मुन्ना की जगह कामिल उर्फ मुन्ना को दबोच लिया. इतना ही नहीं, गुडवर्क की जल्दबाजी में सौरिख पुलिस उसे वारंटी मुन्ना ही समझती रही. कोर्ट में पेश करने से पहले की जाने वाली सारी कागजी कार्रवाई भी बिना उसकी कोई आईडी देखे पूरी कर ली. जब पुलिस उसे कोर्ट लेकर पहुंची तो पकड़े गए कथित वारंटी का आधार कार्ड चेक किया गया. आधार में दूसरा नाम देखकर पुलिस के होश उड़ गए और कोर्ट गेट से ही पुलिस उसे वापस ले गई और रिहा कर दिया. सौरिख थाना पुलिस से हुई बड़ी चूक की जांच शुरू करवा दी गई है. सीओ छिबरामऊ ओमकारनाथ शर्मा का कहना है कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

‘IPS अधिकारी हूं…’ वर्दी में बाइक से जा रहा था युवक, पुलिस ने टोका, फिर जो हुआ, कोई सोच नहीं सकता

पीड़ित कामिल ने बताया, ‘किसी और के नाम का वारंट था लेकिन पुलिस ने मुझे उठा लिया. वारंट में आरोपी और उसके पिता का नाम अलग था. पुलिस ने मुझे थाने में दो-तीन घंटे बैठाए रखा. उसके बाद मुकदमा दर्ज कर दिया. मेडिकल कराया गया. फिर मुझे छिबरामऊ कोर्ट लेकर गए. वहां पर जब वारंटी की फाइल निकलवाई तो पता चला कि उसकी जमानत हो चुकी है. वारंटी का नाम अलग था. फिर पुलिस ने मुझे वहां से रिहा कर दिया.’

छिबरामऊ, सीओ ओमकार नाथ शर्मा ने बताया, ‘छोटे उर्फ मुन्ना खान के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था. सौरिख थाना की ओर से इसी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. इस व्यक्ति के खिलाफ भी एक मुकदमा दर्ज है. बाद में त्रुटि प्रकाश में उक्ति व्यक्ति को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.’
Tags: Bizarre news, Kannauj news, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 01:43 IST

Source link