Varanasi : यूपी के पहले नाइट बाजार का निकला ‘दम’, 10 करोड़ में हुआ था तैयार, देखें Video

admin

Varanasi : यूपी के पहले नाइट बाजार का निकला 'दम', 10 करोड़ में हुआ था तैयार, देखें Video



रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में राज्‍य का पहला नाइट बाजार (Night Bazaar Varanasi) तैयार किया गया है. वाराणसी में जब ये नाइट बाजार तैयार हुआ, तो हर कोई इसकी खूबसूरत तस्वीर देखकर खुश था. यहीं नहीं, सोशल मीडिया पर नाइट बाजार की खूबसूरत तस्वीरें खूब चर्चा में रहीं, लेकिन उद्घाटन के तीन महीने बाद ये नाइट बाजार खुद की बदहाली की दास्तान बयां कर रहा है.
दअरसल जिन पिलर पर उकेरी गई खूबसूरत पेंटिंग लोगों को आकर्षित कर रही थीं, वहां आज जगह जगह पोस्टर चिपके हैं, जो कि नाइट बाजार की खूबसरती पर धब्बे का काम कर रहे हैं. इसके अलावा जगह-जगह पान का जमाव और गंदगी का अंबार भी शोभा बिगाड़ रहा है. बदहाली का आलम ये है कि तीन महीने बीतने के बाद भी इस नाइट बाजार में न तो दुकानें खुल पाईं और न ही शौचालय शुरू हो पाया.
इस कारण हुई देरीनगर निगम के अफसरों का दावा था कि नवरात्रि से ये नाइट बाजार गुलजार होगा, लेकिन ये दावा सिर्फ ही रह गया. वाराणसी के नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि टेंडर के जरिए जिस कम्पनी का चयन हुआ था, उसकी ओर से बैंक में पैसे नहीं जमा किए गए थे. इस कारण इसे शुरू करने में देर हुई है.
10 करोड़ की लागत से हुआ था तैयारअब जल्द ही इसके मेनटिनेंस का काम कराने के बाद इसे शुरू किया जाएगा. सबसे पहले यहां पब्लिक यूटिलिटी से जुड़ी सेवाएं शुरू होंगी और फिर दुकानों को भी गुलजार किया जाएगा. बता दें कि लहरतारा चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे 10 करोड़ की लागत से इस नाइट बाजार को स्मार्ट सिटी की मदद से तैयार किया गया था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : October 17, 2022, 15:40 IST



Source link