Varanasi Weather alert Meteorological Department forcast two to three days rain in Varanasi – News18 हिंदी

admin

Varanasi Weather alert Meteorological Department forcast two to three days rain in Varanasi – News18 हिंदी



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मौसम के रुख में बदलाव आया है. मॉनसून के दस्तक के बाद बीते 48 घंटे से वाराणसी और आस-पास के इलाके में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. आज यानी शनिवार को भी यहां मौसम ऐसा ही रहेगा. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार बनारस में दो से तीन दिन तक लगातार बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही है. वहीं, बीते दिनों हुई बारिश के बाद बनारस का मौसम खुशनुमा हो गया है. चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने पर लोग मौज-मस्ती के लिए बनारस के गंगा घाटों पर पहुंच रहे हैं.

आईएमडी के वेबसाइट के मुताबिक, एक जुलाई को वाराणसी के आसमान में काले बादलों का डेरा रहेगा और गरज व चमक के बीच बारिश की बौछार होती रहेगी. दिन भर मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. छह जुलाई तक ऐसी ही स्थिति बने रहने का अनुमान है.

दो से तीन दिन बारिश का अलर्ट

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर के कारण लगातार बादलों की आवाजाही उतर भारत में देखने को मिल रही है. इसके कारण बारिश के आसार बने हुए हैं. फिलहाल इस हफ्ते तक यहां मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद है.

बता दें कि, शुक्रवार को बनारस और आस-पास दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही. सुबह से शुरू हुआ यह क्रम देर शाम तक चलता रहा. शहर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार की अपेक्षा अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया है. शुक्रवार को बनारस में 25.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा.
.Tags: Banaras news, IMD forecast, Local18, Up news in hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 01, 2023, 08:57 IST



Source link