रिपोर्ट- अभिषेक जायसवालवाराणसी. सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में लगी फूलों की प्रदर्शनी इन दिनों लोगों को खूब लुभा रही है. इस एग्जीबिशन में देसी और विदेशी फूलों की ढेरों प्रजातियां एक साथ एक जगह पर देखने को मिल रही हैं. महामना की बगिया में सजे इन फूलों को देखने के लिए भीड़ लगी रहती है. इस एग्जीबिशन में फूलों से बने महामना की तमाम झांकियां लोगों को खूब पसंद आ रही हैं.बीएचयू के मालवीय भवन में इस फ्लावर एग्जीबिशन को लगाया गया है, जिसका दीदार 27 दिसंबर तक लोग कर सकेंगे. बता दें कि हर साल महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर फ्लावर एग्जीबिशन का आयोजन होता है. कोरोना के कारण पिछले दो साल तक इसका स्वरूप छोटा किया गया था. लेकिन इस बार भव्य रूप से इसे लगाया गया है.प्रदर्शनी में 638 लोगों ने लिया है हिस्साइस फ्लावर एग्जीबिशन में फूलों के अलावा फल और सब्जियों की विभिन्न प्रजाति साथ ही साथ अलग-अलग तरह के मंडप भी सजाए जाते हैं. बड़ी संख्या में लोग यहां आकर इन फूलों की खूबसूरती को निहारते हैं. उद्यान विशेषज्ञ इकाई के इंचार्ज प्रोफेसर आंनद कुमार सिंह ने बताया कि इस बार कुल 638 लोगों ने इस प्रदर्शनी में भाग लिया है.प्रदर्शनी में कौन-कौन से फूल लगे हैं?इस फ्लावर एग्जीबिशन में गुलाब, लीलियम, जरबेरा, कार्नेशन, ग्लैडियोलस, रजनीगंधा, बर्ड ऑफ पैराडाइज़, गेंदा, रिफ्लैक्स्ड, इनकर्वड, इनकर्विंग, स्पाइडर, पोममैन, स्पून, एनिमोन जैसे फूलों को प्रदर्शित किया गया है. इसके अलावा गेंदे के फूलों से महामना की विभिन्न झांकियों को भी लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया है, जो इस प्रदर्शनी में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 21:38 IST
Source link