Varanasi News: काशी के सैकड़ों मंदिरों की है दिलचस्प हिस्ट्री, बस एक स्कैन से अपने मोबाइल पर देखें, यह है प्लान

admin

Varanasi News: काशी के सैकड़ों मंदिरों की है दिलचस्प हिस्ट्री, बस एक स्कैन से अपने मोबाइल पर देखें, यह है प्लान



वाराणसी. उत्तर प्रदेश में वाराणसी (Varanasi) के मंदिरों का इतिहास अब आप अपने मोबाइल फोन के जरिए जान सकते हैं. बस एक स्कैन पर आपके मातृभाषा में आपका मोबाइल फोन वाराणसी के ऐतिहासिक और प्राचीन मंदिरों का इतिहास बताएगा. वाराणसी के पर्यटन विभाग (UP Tourist Department) ने इसका पूरा खाका तैयार कर लिया है. सिर्फ प्लान ही नहीं बकायदा इसके लिए काशी (Kashi) के मंदिरों के बाहर बोर्ड और क्यूआर कोड (QR Code) स्कैनर भी लगाए जा रहे हैं.पर्यटन विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र कुमार रावत ने बताया कि शहर के 312 प्रमुख मंदिरों को इस प्लान के तहत जोड़ा जा रहा है. इन सभी मंदिरों के बाहर क्यू आर कोड स्कैनर लगेंगे. इसमें से करीब 90 फीसदी यानी 285 मंदिरों के बाहर इस कोड को लगाया भी गया है. बाकी बचे मंदिरों का काम भी 10 अप्रैल तक पूरा हो जाएगा. उसके बाद स्मार्ट तरीके से लोग काशी के मन्दिरों का इतिहास जान पाएंगे.जी-20 सम्मेलन के मेहमानों को होगी आसानीइस स्कैंनर पर लगे क्यू आर कोड (QR Code) को स्कैन करते ही मंदिर का इतिहास आपके मोबाइल फोन पर होगा. उसके बाद आप अपने मनपंसद भाषा में उसके महत्व को पढ पाएंगे. इसमें आपको वो जानकारी मिलेगी जो उस मंदिर के लिए धार्मिक पुस्तकों से जुड़ी है. योगी सरकार के पावन पथ योजना के तहत इसे किया जा रहा है.इसके अलावा इसका सीधा फायदा जी-20 सम्मेलन में बैठक के दौरान भी मिलेगा. बाहर से आने वाले विदेशी मेहमान अपने मोबाइल फोन पर ही यहां के मंदिरों की प्रामाणिक सम्पूर्ण जानकारी ले पाएंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 08, 2023, 08:48 IST



Source link