Varanasi News : गंगा में फिर शुरू हुआ नाव संचालन, इन शर्तों के साथ प्रशासन ने दी अनुमति

admin

Varanasi News : गंगा में फिर शुरू हुआ नाव संचालन, इन शर्तों के साथ प्रशासन ने दी अनुमति



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी . यूपी के वाराणसी में पर्यटकों के अच्छी खबर है.गंगा में बाढ़ के कारण बंद हुए नाव संचालन को फिर से शुरू कर दिया गया है.गुरुवार की सुबह नाविकों और जल पुलिस कि बैठक के बाद यह फैसला लिया गया.हालांकि पुलिस ने उन्हें कुछ शर्तों के साथ फिलहाल गंगा मर नाव संचालन की अनुमति दी है. इस फैसले के बाद जहां नाविकों में खुशी का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ पर्यटक भी गदगद है.

दरअसल बीते दिनों गंगा में तेजी से उफान के कारण जलस्तर 65.53 मीटर के ऊपर पहुंच गया था लेकिन 24 घंटे में इसमे थोड़ी गिरावट आई है.वाराणसी के एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि गंगा में पानी थोड़ा कम होने के कारण नाविकों को शर्तो के साथ फिर से नाव संचालन की अनुमति दी गई हैं.

नाव संचालन की शर्तइस क्रम में नाविकों को आदेश दिया गया है कि वो मोटर बोट में आधी क्षमता के साथ ही नाव का संचालन करेंगे.इसके अलावा नाव में बैठने वाले सभी यात्रियों के लिए लाइफ जैकेट भी पहनना अनिवार्य होगा.गंगा में नाव का संचालन सिर्फ सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक ही किया जाएगा.उसके बाद गंगा में कोई भी नावें नहीं चलेगी.इस नियमों का पालन नहीं करने वालो पर सख्ती से एक्शन भी लिया जाएगा.

रोजी-रोटी पर छा गया था संकटवहीं नाविक शंभु निषाद ने बताया कि हम नाविक हर दिन गंगा में नाव का संचालन करके अपनी आजीविका चलाते है.ऐसे में संचालन ठप हो जाने से रोजी रोटी का संकट भी गहरा जाता है लेकिन अब अनुमति मिलने से सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.
.Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi Ganga Aarti, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2023, 16:46 IST



Source link