अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दुनिया का सबसे हाईटेक चेंजिंग रूम बनकर तैयार हो गया है. यह चेंजिंग रूम जमीन पर नहीं बल्कि पानी में बना हुआ है. खास बात यह है कि गंगा नदी में बने इस फ्लोटिंग चेंजिंग रूम को एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जाया जा सकता है. इसके अलावा बाढ़ के वक्त यह फ्लोटिंग चेंजिंग रूम डूबेगा नहीं. दरअसल गंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ ये फ्लोटिंग चेंजिंग रूम जलस्तर के मुताबिक खुद पर खुद ऊपर आ जायेगा.वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डी वासुदेवन ने बताया कि फ्लोटिंग जेटी पर बने इस चेंजिंग रूम में कुल 30 रूम बनाए गए हैं. इसमें महिलाओं के साथ पुरुषों के लिए भी कपड़े बदलने की व्यवस्था है. इसमें 15 रूम महिलाओं के लिए और 15 रूम पुरुषों के लिए बनाए गए हैं. यह फ्लोटिंग चेंजिंग रूम 99 लाख रुपये की लागत से बना है.महिलाओं को नहीं होगा भटकनाअक्सर ऐसा देखा जाता है कि गंगा स्नान के बाद महिलाएं घाटों पर सीढियां चढ़कर ऊपर बने चेंजिंग रूम तक जाती हैं. ऐसे में कई बार पैर फिसलने पर वो चोटिल भी हो जाती हैं, लेकिन इस चेंजिंग रूम के तैयार होने के बाद अब महिलाओं को इसका खतरा भी नहीं है.बाढ़ में डूबने के झंझट खत्मगंगा में तैयार चेंजिंग रूम बाढ़ में डूबेगा भी नहीं बल्कि बाढ़ के वक्त ये खुद जलस्तर के साथ ऊपर आ जायेगा. अभी तक ऐसा होता था कि घाटों की सीढ़ियों पर जो चेंजिंग रूम बनाए जाते थे वो बाढ़ के वक्त पानी मे समा जाते थे. इससे काफी नुकसान होता था. फिलहाल इस फ्लोटिंग चेंजिंग रूम को दशाश्वमेध घाट पर लगाया गया है. माना जा रहा है कि ऐसे फ्लोटिंग चेंजिंग रूम दूसरे घाटों पर भी लगेंगे..FIRST PUBLISHED : May 29, 2023, 18:26 IST
Source link