अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. धर्म अध्यात्म की नगरी काशी में इन दिनों भगवान भास्कर कहर बरपा रहे हैं. प्रचंड गर्मी के कारण इंसान और बेजुबान के साथ बाबा विश्वनाथ के शहर बनारस में भगवान भी बेहाल और परेशान हैं. काशी के मंदिरों में इसकी तस्वीर भी दिख रही है. बाकायदा मंदिरों में भगवान को गर्मी से बचाने के लिए इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए कहीं एसी लगाया गया है, तो कहीं कूलर के जरिए भगवान को गर्मी से राहत पहुंचाई जा रही है.
वाराणसी के बड़ा गणेश मंदिर में भगवान को इस प्रचंड गर्मी से बचाने के लिए गर्भगृह में एसी लगाया गया है. ये एसी एक भक्त के द्वारा ही दान में मन्दिर को मिला है. इससे इतर वाराणसी के राम जानकी मंदिर में भी प्रभु श्रीराम को इस प्रचंड गर्मी में राहत मिले इसके लिए कूलर की व्यवस्था की गई है. इतना ही नहीं भगवान के ड्रेस कोड में भी बदलाव हुआ है.
ड्रेस कोड भी बदलाभगवान को गर्मी से निजात के लिए खादी के कपड़े पहनाए गए हैं. मन्दिर के पुजारी रामचंद्र तिवारी ने बताया कि इन दिनों वाराणसी में बेतहाशा गर्मी से सब लोग परेशान हैं. ऐसे में हम भक्तों का श्रद्धाभाव है कि जिस तरह हम मनुष्यों को गर्मी सता रही है, वैसे ही हमारे आराध्य भी गर्मी से बेहाल हैं, इसलिए उन्हें इस प्रचंड गर्मी से राहत दिलाने के लिए AC और कूलर की व्यवस्था की है. इसके अलावा उनके कपड़े और भोग में भी परिवर्तन किया गया हैं. भोग में भगवान को शीतल पेय प्रदार्थ चढ़ाया जा रहा है, ताकि इस गर्मी में उन्हें भी राहत मिले.
हीट वेव का कहर झेल रहे लोगबताते चलें कि वाराणसी में इन दिनों तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के करीब है. इस वजह से हीट वेव का कहर भी लोगों को झेलना पड़ रहा है.
.Tags: Hindu Temple, Kashi Vishwanath Temple, Religion 18, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : June 19, 2023, 16:03 IST
Source link