अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक शख्स का अनोखा स्टार्टअप पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. शहर के सिगरा क्षेत्र के क्रिस्चन कॉलोनी में जैकी नाम के शख्स ने डॉग हॉस्टल खोला है. इस डॉग हॉस्टल में पेट डॉग्स के रहने के लिए सारी सुविधाएं है. इस डॉग हॉस्टल में आप भी अपने पालतू कुत्ते को छोड़ गर्मी की छुट्टी बिताने परिवार संग बाहर जा सकतें है. इसके लिए महज आपको कुछ रुपये ही खर्च करने होंगे.इस डॉग हॉस्टल में आपके पेट डॉग्स का पूरा ख्याल रखा जाता है. डॉग के टाइम शेड्यूल के मुताबिक उसे खाना दिया जाता है. इसके अलावा उसे घुमाने फिराने की व्यवस्था भी यहां की गई है. डॉग हॉस्टल का संचालन करने वाले जैकी ने बताया कि कोई भी शख्स अपने पेट डॉग्स को यहां रख सकता है. इसके लिए 600 रुपये प्रति दिन के हिसाब से उनसे चार्ज किया जाएगा.डॉग हॉस्टल के नियमकोई भी पेट डॉग एक हफ्ते से अधिक इस हॉस्टल में नहीं रह सकता. डॉग हॉस्टल में अपने पेट डॉग को छोड़ने के लिए उसका वैक्सिनेशन होना भी जरूरी है.वैक्सिनेशन कार्ड देखने के बाद ही उसे यहां रखा जाता है. फिर उनके मालिक के बताए भोजन के हिसाब से हर दिन उन्हें भोजन दिया जाता है. इसके लिए डॉग हॉस्टल में अलग अलग कैनल भी बनाए गए हैं.गर्मियों की छुट्टी बुकिंग हुई फुल पूर्वांचल का ये पहला डॉग हॉस्टल है लिहाजा इस हॉस्टल में बुकिंग की भरमार भी है. फिलहाल ये हॉस्टल अभी पूरी तरहफुल है. लेकिन जैसे ही जगह खाली होती है उस हिसाब से यहां आपके पेट डॉग्स को रखा जाता है. बताते चलें कि गर्मियों की छुट्टी में जब पूरा परिवार बाहर चला जाता है उस वक्त ये पेट डॉग्स आम तौर पर मुसीबत बन जाते है. ऐसे में यदि आप भी इस समस्या से जूझ रहे है तो अब आप अपने पेट डॉग को यहां छोड़कर आराम से परिवार संग छुट्टी का मजा ले सकतें है. ज्यादा जानकारी के लिए आप 07947058282 नंबर पर संपर्क कर सकते है..FIRST PUBLISHED : June 13, 2023, 22:44 IST
Source link