Varanasi News: BHU में लगी अनोखी प्रदर्शनी, पेंटिंग के जरिए बता रहे पक्षियों का दर्द

admin

Varanasi News: BHU में लगी अनोखी प्रदर्शनी, पेंटिंग के जरिए बता रहे पक्षियों का दर्द



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में इन दिनों खास पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में कलाकारों ने पक्षियों के विभिन्न स्वरूपों को कैनवास पर उकेरा है. इस पेंटिंग के जरिए आम लोगों को पक्षियों के महत्व के बारे में न सिर्फ बताया बल्कि बेजुबानों की दर्द को भी इन पेंटिंग्स में उकेरा गया है. बीएचयू के भारत कला भवन (Bharat Kala Bhavan) में इस खास प्रदर्शनी को लगाया गया है. बताते चलें कि 23 मई तक लोग इसे देख पाएंगे.भारत कला भवन की उपनिदेशक जसमिंदर कौर ने बताया कि हमेशा से ही कलाकार प्रकृति के आसपास ही रहते हैं और उनसे जुड़े मुद्दे को लोगों को सामने रखते हैं. ऐसे में वर्तमान समय में गर्मी से पक्षियां बेहाल है. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ये प्रदर्शनी आम लोगों के लिए खुली हुई है. भारत कला भवन की उपनिदेशक जसमिंदर कौर ने बताया कि हमेशा से ही कलाकार प्रकृति आस पास ही रहतें है और उनसे जुड़े मुद्दे को लोगों को सामने रखतें है. ऐसे में वर्तमान समय में गर्मी से पक्षियां बेहाल है. उन पक्षियों के दर्द को भी कलाकारों ने पेंटिंग के जरिए कैनवास पर उकेरा है. इस पेंटिंग के जरिए पक्षियों के संरक्षण का संदेश कलाकार दें रहें हैं.पक्षियों के संरक्षण का है संदेशये पक्षी सीधे तौर पर हमारे देवी देवताओं से जुड़े है और हमारे समाज और जीवन में मुधरता भी लाते हैं. वर्तमान समय में लोग जरूर पक्षियों को घर के डेकोरेशन का सामान बना लिया है, लेकिन ये हमारे पर्यावरण का महत्वपूर्ण अंग है, जिसे संरक्षित करने की जरूरत है. खासकर गर्मियों के मौसम में इन्हें पानी देने की जरूरथी जिससे इन्हें बचाया जा सकें.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 11, 2023, 18:20 IST



Source link