हाइलाइट्सबीएचयू अस्पताल की इमरजेंसी में 20 सितंबर की शाम को पिटाई के विरोध में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारीडॉक्टरों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हड़ताल की हुई हैवाराणसी. वाराणसी के बीएचयू अस्पताल की इमरजेंसी में 20 सितंबर की शाम को पिटाई के विरोध में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. डॉक्टरों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हड़ताल की हुई है. सोमवार को पांचवें दिन भी आईएमएस निदेशक कार्यालय के पास जूनियर डाॅक्टर धरने पर बैठे रहे. वहीं इस हड़ताल के कारण बीएचयू की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई हैं.
हड़ताल के कारण पिछले चार दिन में बीएचयू अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर को मिलाकर करीब 300 से अधिक सर्जरी टालनी पड़ी. जूनियर डॉक्टर सभी हमलावरों की गिरफ्तारी के साथ ही सुरक्षा आदि के मामले में ठोस कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं. जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण अस्पताल में ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक की सेवाओं प्रभावित हुई हैं. हाल ये है कि बीएचयू के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में चल रहे इमरजेंसी से भी मरीजों को बैरंग लौटना पड़ रहा है. कई मरीज तो ऐसे है जिन्हें एडमिट करने के चंद घंटे बाद ही छुट्टी दे दी गई.
जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि मंगलवार को एक बार फिर बैठक होगी. अगर हमलावरों की गिरफ्तारी तब तक नहीं होती है तो आईसीयू, इमरजेंसी के साथ ही इमरजेंसी ओटी समेत सभी सेवाओं को ठप कर दिया जाएगा.
.Tags: UP latest news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 06:22 IST
Source link