हाइलाइट्सवाराणसी के लग्जरी होटल में आप फ्री में अपनी प्यास बुझाने के साथ शौचालय का इस्तेमाल भी कर सकतें हैवाराणसी नगर निगम ने बकायदा इसके लिए होटल और मॉल संचालकों को नोटिस भी जारी किया हैवाराणसी. धर्मनगरी वाराणसी के लग्जरी होटल में आप फ्री में अपनी प्यास बुझाने के साथ शौचालय का इस्तेमाल भी कर सकतें है. वाराणसी नगर निगम ने इसके लिए पहल की है. इंडियन सीरीज एक्ट 1887 का हवाला देकर वाराणसी नगर निगम ने बकायदा इसके लिए होटल और मॉल संचालकों को नोटिस भी जारी किया है. जिससे टूरिस्ट और आम लोगों को होटल, मॉल और कॉमर्शियल भवनों में फ्री शौचालय के इस्तेमाल की बात कही है.
वाराणसी नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनपी सिंह ने बताया कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है. जिसके कारण कई बार ऐसा होता है कि उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय नहीं मिल पाता, जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में उन्हें सड़क चलते शौचालय की समस्या न हो इसके लिए सभी होटल, मॉल और कामर्शियल भवनों के स्वामी को नोटिस जारी कर फ्री शौचालय और मुफ्त पानी के व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है. जिससे पर्यटकों को बेहतर सुविधा शहर में मिल सकें.
इंडियन सीरीज एक्ट 1887 के मुताबिक, प्यास या पेशाब लगने पर देश के किसी भी होटल, रेस्टोरेंट या कॉमर्शियल भवन में जाकर कोई भी नागरिक वॉशरूम का इस्तेमाल कर सकता है. इसके अलावा प्यास लगने की स्थिति में होटल से फ्री में पानी मंगाकर भी पीने का अधिकार भी ये अधिनियम देता है. किसी भी होटल या मॉल संचालक द्वारा ऐसा करने से रोकने पर आप उसके खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत भी कर सकतें हैं.
.Tags: UP latest news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 26, 2023, 13:17 IST
Source link