Varanasi: किसी फाइव स्‍टार होटल से कम नहीं यहां का टेंट, ऐसे होंगे गंगा स्‍नान, इतना रहेगा किराया

admin

Varanasi: किसी फाइव स्‍टार होटल से कम नहीं यहां का टेंट, ऐसे होंगे गंगा स्‍नान, इतना रहेगा किराया



रिपोर्ट- अभिषेक जायसवालवाराणसी. गंगा पार उत्तर प्रदेश की पहली टेंट सिटी वाराणसी में बसाई जा रही है. यहां पर्यटकों को फाइव स्टार होटल जैसी लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी. इसके लिए उन्‍हें 8 हजार रुपये से लेकर 51 हजार रुपये तक खर्च करने होंगे. यहां पर अलग-अलग विला बनाए जा रहे हैं. यहां रुकने के लिए पर्यटक ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग करा सकते हैं. इसके लिए  tentcityvaranasi.com नाम से वेबसाइट भी लांच की गई है.वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 15 जनवरी 2023 से लोग इस टेंट सिटी में ठहर सकेंगे. इसके लिए फिलहाल ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई है. जल्द ही वाराणसी के रविदास घाट और नमो घाट पर ऑफलाइन बुकिंग के लिए भी काउंटर शुरु किए जाएंगे, वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि टेंट सिटी का काम 10 जनवरी तक पूरा हो जाएगा.ऐसे होगा संचालितइसके लिए वीडीए अन्य विभागों के साथ मिलकर सीवेज, पानी और बिजली के अलावा अन्य सुविधाओं का इंतजाम कर रहा है. बाकी टेंट सिटी को बनाने का काम दो निजी कम्पनियों के जरिए पीपीपी मॉडल पर किया जा रहा है. इनकी बुकिंग का काम भी यही करेंगी.ऐसे हैं कॉटेजइस टेंट सिटी में डीलक्स, सुपर डीलक्स, प्रीमियम और गंगा दर्शन विला नाम से चार तरह के कॉटेज तैयार किए जा रहे हैं. अलग-अलग कॉटेज में अलग-अलग लग्जरी सुविधाएं होंगी. इसका किराया 8 हजार से लेकर 51 हजार रुपये तक होगा. इसका पैकेज जारी किया गया है.मिलेंगी ये खास सुविधाएंटेंट सिटी में लग्जरी विला के अलावा योग सेंटर, हॉल, जिम और स्पा, आर्ट गैलरी, कॉन्फ्रेंस हॉल के साथ श्रद्धालुओं के गंगा स्नान के लिए फ्लोटिंग बाथ कुंड भी लगाया जाएगा, इसके माध्‍यम से लोग गंगा में डुबकी लगा सकेंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 25, 2022, 14:02 IST



Source link