Varanasi Gold Silver Price: सोने के भाव हुए धड़ाम, चांदी स्थिर, खरीदने का अच्छा मौका, फटाफट जानें आज के रेट

admin

सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव स्थिर... जानें 22-24 कैरेट गोल्ड की कीमत

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 04, 2025, 07:54 ISTVaranasi Gold Silver Price: सोने चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है. अब एक बार फिर सोने की कीमतों में कमी आई है. मंगलवार को यूपी के वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना 440 रुपए प्रति 10 ग्राम लुढ़का है. वहीं चांदी…और पढ़ेंसोने की कीमतों में कमीहाइलाइट्सवाराणसी में सोना 440 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ.चांदी की कीमत स्थिर, 99500 रुपये प्रति किलो रही.24 कैरेट सोना 84200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा.
अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: वेडिंग सीजन का दौर जारी है.वेडिंग सीजन के इस धूम धड़ाके के बीच सोना रिकॉर्ड स्तर पर भी पहुंच गया, लेकिन अब सर्राफा बाजार से सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. यूपी के वाराणसी में मंगलवार (4 फरवरी) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमत में कमी आई. सोना 440 रुपये प्रति 10 ग्राम तक लुढ़का. वहीं बात चांदी की करें, तो उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.मंगलवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 440 रुपये टूटकर 84200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इससे पहले 3 फरवरी को इसका भाव 84640 रुपये था. वहीं बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें तो बाजार में उसकी कीमत में भी 400 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है. जिसके बाद उसकी कीमत 77400 रुपये हो गई. इससे पहले 3 फरवरी को इसकी कीमत 77600 रुपये थी.

ये है 18 कैरेट सोने का भाव

इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो मंगलवार को बाजार में उसकी कीमत 320 रुपये टूटकर 63170 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इससे पहले इसका भाव 63490 रुपये था. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. इसे खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए. बिना हॉलमार्क वाला सोना नहीं खरीदना चाहिए.

चांदी के भाव स्थिर

सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें, तो मंगलवार को उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है. बाजार खुलने के साथ चांदी की कीमत 99500 रुपये प्रति किलो रही. इससे पहले 3 फरवरी को भी इसकी यही कीमत थी.

आगे गिरावट के आसार

वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरवरी महीने की शुरुआत के साथ सोने की कीमतों में तेजी देखी गई, लेकिन अब उसकी चमक थोड़ी फीकी पड़ी है. उम्मीद है आगे इसकी कीमतें थोड़ी और लुढ़क सकती हैं.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :February 04, 2025, 07:50 ISThomebusinessसोने के भाव हुए धड़ाम, चांदी स्थिर, खरीदने का अच्छा मौका, फटाफट जानें आज के रेट

Source link