Varanasi Gold Silver Price: जनवरी महीने में सोने चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर बना हुआ है. इस बीच अब सोने की कीमत ठहर गई है. यूपी के वाराणसी में 7 जनवरी (मंगलवार) को सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. वहीं, बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में मामूली तेजी आई है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
सोने की आज की कीमत मंगलवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत स्थिर रही. बाजार में सोने का भाव 78850 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इससे पहले 6 जनवरी को भी इसका यही भाव था. वहीं बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें तो बाजार में उसकी कीमत में भी 72230 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इसके पहले 6 जनवरी को भी इसका यही भाव था.
ये है 18 कैरेट का भाव18 कैरेट सोने की करें तो मंगलवार को बाजार में उसकी कीमत 59150 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इसके पहले 6 जनवरी को भी इसका यही भाव था. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. इसे खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए.
चांदी में मामूली तेजीसोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो मंगलवार को उसकी कीमत में मामूली उछाल आया है. बाजार खुलने के साथ चांदी 100 रुपये प्रति किलो बढ़कर 91500 रुपये प्रति किलो हो गई. इसके पहले 6 जनवरी को इसकी कीमत 91400 रुपये थी.
इसे भी पढ़ें – Public opinion: ‘बसों में जाओ तो टिकट…’, क्या आम आदमी पार्टी के काम से खुश हैं महिलाएं? देखें VIDEO
जारी रहेगा उतार चढ़ाववाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि जनवरी महीने की शुरुआत के साथ सोने चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर देखा जा रहा है.उम्मीद है अगले सप्ताह के बाद इसकी कीमतों में थोड़ा ज्यादा उछाल देखा जा सकता है.
Tags: Local18, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 09:46 IST