Varanasi Gold-Silver Price: खरमास की शुरुआत से पहले सर्राफा बाजार से अच्छी खबर सामने आई है. दो दिन लगातार उछाल के बाद अब यूपी के वाराणसी में सोने की कीमत में गिरावट आई है. शनिवार (14 दिसम्बर) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोना 600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ. वहीं, बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी बड़ी कमी आई है. सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती-बढ़ती रहती है.
सोना इतने रुपये लुढ़का शनिवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 600 रुपये टूटकर 79020 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 13 दिसम्बर को इसकी कीमत 79620 रुपये थी. वहीं, बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें तो 550 के गिरावट के बाद बाजार में उसका भाव 72450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.इसके पहले 13 दिसम्बर को इसकी कीमत 73000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.
450 रुपये टूटा 18 कैरेट सोने का भावइन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो शनिवार को बाजार में उसकी कीमत 450 रुपये के कमी के बाद 59280 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 13 दिसम्बर को इसका भाव 59730 रुपये था. सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है.इसके खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए.
चांदी में आई बड़ी कमीसोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो शनिवार को उसकी कीमत में 3000 रुपये प्रति किलो की बड़ी गिरावट आई है. जिसके बाद उसका भाव 93500 रुपये प्रति किलो हो गया. इसके पहले 13 दिसम्बर को इसका भाव 96500 रुपये प्रति किलो थी.
इसे भी पढ़ें – Jaipur Gold Silver Price: सोना गिरा धड़ाम, चांदी की चमक हुई कम, भाव में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट, जानें आज का रेट
आगे गिर सकती हैं कीमतवाराणसी के सर्राफा कारोबारी राकेश वर्मा ने बताया कि अब वेडिंग सीजन के दौर खत्म होने वाला है. ऐसे में सर्राफा बाजार में थोड़ी नरमी का दौर आने वाले कुछ दिनों तक देखने को मिलेगी.
Tags: Local18, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 10:06 IST