अभिषेक जायसवाल/वाराणसी :जन्माष्टमी पर सोना चांदी के खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. यूपी के वाराणसी में बुधवार (6 सितंबर) को सोने-चांदी के कीमतों में कमी आई है.बाजार खुलने के साथ सोना 150 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है.वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में 1000 रुपये प्रति किलो की बड़ी गिरावट आई है.जिसके बाद चांदी का भाव 79000 रुपये हो गया.बताते चलें कि सोने-चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 6 सितंबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 150 रुपये गिरकर 55300 रुपये हो गई.इसके पहले 5 सितंबर को इसका भाव 55450 रुपये था.वहीं 4 सितंबर को इसकी कीमत 55350 रुपये थी.इसके पहले 3 सितंबर को इसका भाव 55200 रुपये था.2 सितंबर को भी सोने की यही किमत थी. वहीं 1 सितंबर को इसका भाव 55300 रुपये था. जबकि 31 अगस्त को इसकी कीमत 55150 रुपये थी.
165 रुपये टूटा 24 कैरेट का भाव22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो बुधवार को इसकी कीमत 165 रुपये टूटकर 59795 रुपये हो गई. इसके पहले 5 सितंबर को इसका भाव 59960 रुपये था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि सितंबर के महीने के शुरुआत के साथ सोने चांदी के कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी था.आगे भी उम्मीद है कि इसके कीमतों में आगे भी ये उतार चढ़ाव बना रहेगा.
चांदी 1000 रुपये सस्तासोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो 6 सितंबर को इसका भाव 1000 रुपये टूटा.जिसके बाद इसकी कीमत 79000 रुपये प्रति किलो हो गई.इसके पहले 5 सितंबर को इसका भाव 80000 रुपये प्रति किलो था. 4 सितंबर को भी इसकी यही कीमत थी.इसके पहले 3 सितंबर को इसका भाव 80700 रुपये था.वहीं 1 और 2 सितंबर के साथ 31 अगस्त को भी इसकी यही कीमत थी.
.Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 23:36 IST
Source link