Varanasi: गंगा में देव दीपावली से नहीं चलेंगी डीजल बोट, जानिए क्यों वाराणसी नगर निगम ने लगाया बैन?

admin

Varanasi: गंगा में देव दीपावली से नहीं चलेंगी डीजल बोट, जानिए क्यों वाराणसी नगर निगम ने लगाया बैन?



रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. गंगा को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए नगर निगम (Nagar Nigam Varanasi) ने बड़ा कदम उठाया है. वाराणसी नगर निगम ने देव दीपावली (Dev Dipawali) से गंगा में चलने वाली डीजल इंजन की नावों पर प्रतिबंध लगा दिया है. नगर निगम ने इसको लेकर बकायदा आदेश भी जारी किया है.आदेश के मुताबिक, देव दीपावली से गंगा में सिर्फ सीएनजी इंजन वाली नावें ही चलेंगी, ताकि पर्यटक स्वच्छ वातावरण के बीच गंगा में सैर कर सकें.
वाराणसी के नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि देव दीपावली से डीजल वाले नावों पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा अगले साल से जिस नाव में डीजल इंजन लगा होगा उसका लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा. गंगा की सेहत में सुधार के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है.
डेढ़ साल से सीएनजी लगाने का हो रहा कामप्रणय सिंह ने बताया कि गेल इंडिया की मदद वाराणसी के सभी नावों में बिना किसी चार्ज के सीएनजी किट लगाई जा रही हैं. पिछले डेढ़ सालों से ये काम चल रहा है, जिसमें हम लोगों ने करीब 90 फीसदी बोट को सीएनजी में कन्वर्ट कर दिया है. बाकी कुछ लोग इसको लेकर भ्रम फैला रहे है जिसको देखते हुए ये सख्ती की गई. बता दें कि नाव में सीएनजी किट लगने से गंगा में प्रदूषण कम होगा बल्कि नाविकों की आय भी इससे बढ़ेगी क्योंकि डीजल की अपेक्षा सीएनजी काफी किफायती है.
बहरहाल, यदि आपने भी देव दीपावली की अद्भुत छटा को निहारने के लिए नाव की बुकिंग कराई है, तो ये पहले ये कन्फर्म कर लीजिए कि आपकी बुक की हुई नाव में कौन सा इंजन लगा है. अगर आपने पता नहीं किया तो देव दीपावली की अद्भुत छटा देखने की हसरत अधूरी रह जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ganga river, Varanasi Development Plan, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : October 18, 2022, 16:21 IST



Source link