अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. दीप उत्सव का पर्व दीपावली (Dipawali) सोमवार को पूरे देशभर में धूम धाम से मनाई गई. इस दौरान दीप जले और आतिशबाजी कर के लोगों ने खुशियां मनाईं. दिवाली पर हुई. आतिशबाजी के बाद अब वाराणसी की आबोहवा जहरीली हो गई है. हाल ये है कि वाराणसी में AQI का स्तर 180 तक पहुंच गया है, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है.बता दें कि दीपावली के पहले एयर क़्वालिटी इंडेक्स (AQI) 51 से 100 के बीच था जो अब दिवाली के आतिशबाजी के बाद खराब स्तिथि में चला गया है.उधर AQI का स्तर बढ़ने के बाद मंगलवार को सुबह आकाश में स्मॉग भी देखने को मिला. दूसरी तरफ लोग भी इसके कारण परेशान दिखे. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक,वाराणसी के अलग-अलग इलाके में एयर क़्वालिटी 160 से 183 के बीच रहा.अर्दली बाजार में 172,भेलूपुर में 185,बीएचयू 163,मलदहिया 178 और निराला नगर 168 रहा. डॉ आशीष जायसवाल ने बताया कि 150 से अधिक AQI पर ह्रदय और फेफड़ो पर इसका असर पड़ता है.इस दौरान बच्चों और वृद्ध को सबसे ज्यादा परेशानी होती है.चिकित्सकों के अनुसार इस दौरान लोगों को बाहर निकलने से पहले मास्क जरूर लगाना चाहिए. इसके अलावा घर में भी लोग एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.एक्सपर्ट ने पहले किया था अलर्टबता दे कि दीपावली से पहले ही एक्सपर्ट ने इसको लेकर आशंका जताई थी और अलर्ट भी जारी किया था लेकिन उसके बाद भी ताबड़तोड़ आतिशबाजी ने शहर की आबोहवा को अब बिगाड़ दिया है जिसमें लोगों का दम घुट रहा है. इससे लोग परेशान हो रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : October 25, 2022, 20:38 IST
Source link