नई दिल्ली/वाराणसी. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को 45 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है. इसमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय का नाम शामिल है. अजय राय को वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ उम्मीदवार बनाया गया है. बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए 17वीं लोकसभा के सदस्य दानिश अली को अमरोहा से टिकट दिया गया है. वह वर्तमान में इसी संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. हालांकि दानिश अली के संभावित उम्मीदवारी के विरोध में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन हुआ था. लोगों ने कहा था कि दानिश अली पिछले 5 साल में एक भी बार इलाके में नहीं आए. इसलिए कांग्रेस पार्टी को उन्हें टिकट नहीं देना चाहिए.
कांग्रेस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चर्चित मुस्लिम नेता इमरान मसूद को सहारनपुर से उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने यूपी के अमेठी और रायबरेली अपने उम्मीदवारों के नाम नहीं जाहिर किए हैं. पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की चौथी सूची के अनुसार, उत्तर प्रदेश की बाराबंकी सीट से पूर्व सांसद पीएम पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया को टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने तमिलनाडु में अपने सांसदों मणिकम टैगोर को विरुधुनगर, कार्ति चिदंबरम को शिवगंगा, ज्योति मणि को करूर और विजय वसंत को कन्याकुमारी से उम्मीदवार बनाया है. महाराष्ट्र के नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ विकास ठाकरे को उम्मीदवार घोषित किया गया है.
कांग्रेस उम्मदिवारों की चौथी सूची में एमपी के प्रत्याशीसागर से गुड्डू राजा बुंदेला, रीवा से नीलम मिश्रा, शहडोल से फुन्देलाल मार्को, जबलपुर से दिनेश यादव, बालाघाट से सम्राट सारस्वत, होशंगाबाद से संजय शर्मा, भोपाल से अरुण श्रीवास्तव, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह, उज्जैन से महेश परमार, मंदसौर से दिलीप सिंह गुर्जर, रतलाम से कांतिलाल भूरिया और इंदौर से अक्षय कांति बम को टिकट दिया गया है.
अब तक कांग्रेस के 183 उम्मीदवारों के नामों की घोषणापार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 183 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. उसने पहली सूची में 39, दूसरी सूची में 43 और तीसरी सूची में 56 उम्मीदवार घोषित किए थे. देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे. इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा. लोकसभा के 543 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.
.Tags: Congress, Loksabha Elections, UP news, Up news today hindi, UP news updates, UP Politics Big Update, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : March 23, 2024, 23:38 IST
Source link