रिपोर्ट: अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. फीस वृद्धि के खिलाफ विश्वविद्यालय में बीते 23 दिनों से आंदोलन जारी है. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के आंदोलन की आग अब वाराणसी तक आ पहुंची है. वाराणसी में भी छात्र इसको लेकर सड़कों पर हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन की तमाम तस्वीरों के बीच वाराणसी में छात्रों का सबसे अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला.
गले मे तख्ती और हाथों में थाली लेकर छात्रों ने भिक्षाटन कर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि का विरोध जताया. इस दौरान छात्रों ने वाराणसी के सिगरा क्षेत्र की तमाम दुकानों पर जाकर लोगों से भीख मांगी. एनएसयूआई (NSUI) से जुड़े ऋषभ पांडेय ने बताया कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में जिस तरह 400 प्रतिशत की फीस वृद्धि हुई है, वह पूरी तरह गलत है. अचानक इतनी फीस वृद्धि करने से आम छात्र जो गरीब और किसान परिवार से जुड़े हैं, उनके सामने अब ये परेशानी होगी कि वे कैसे इतनी फीस देकर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लें. ऐसे में उनकी मदद के लिए हमलोग ये अभियान चला रहे हैं.
फीस वृद्धि हो वापस
हम छात्रों की मांग है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द इस मामले में हस्तक्षेप कर एक नियम के मुताबिक ही फीस में बढ़ोतरी करे. जिससे आम और गरीब छात्रों को परेशानी न हो. छात्रों ने ये भी कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले में जल्द से जल्द अपना फैसला वापस नहीं लिया तो छात्र पूरे देश में इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Allahabad university, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 28, 2022, 18:50 IST
Source link