वाराणसी पहुंचे आदमखोर जंगली जानवर, एक युवक और खूंटे में बंधे मवेशी पर किया हमला

admin

वाराणसी पहुंचे आदमखोर जंगली जानवर, एक युवक और खूंटे में बंधे मवेशी पर किया हमला

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के बहराइच, लखीमपुर सहित कई अन्य जिलों के साथ ही अब वाराणसी में भी खूंखार, आदमखोर भेड़िए, सिआर, तेंदुआ और बाघ जैसे  जंगली जानवरों की दशहत दिखने लगी है. वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के बंशीपुर गांव में एक खूंखार जानवर ने मवेशी सहित एक युवक पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है. लोग इसे खूंखार भेड़िया बता रहे हैं. हालांकि, वन विभाग की टीम का दावा इससे बिल्कुल अलग है.ग्रामीणों की मानें तो बीती रात गांव के रहने वाले कैलाश यादव के घर के बाहर खूंटे में बंधे मवेशी पर इस खूंखार आदमखोर ने पहले हमला किया. मवेशी की आवाज सुन जैसे ही कैलाश के बेटे नितेश वहां पहुंचे तो आदमखोर ने उन पर अटैक कर दिया जिससे वो घायल हो गए. इसके बाद यह खूंखार जानवर धान के खेतों की तरफ भाग निकला.वन विभाग की टीम कर रही है जांचवन विभाग की टीम भी अब मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है. वन विभाग के रेंजर राजकुमार गौतम के मुताबिक, ग्रामीणों ने जिस जगह इस खूंखार जानवर को देखा वहां वन विभाग की टीम ने मिट्टी में कुछ फुट प्रिंट पाए हैं.सियार और कुत्ते के पांव के निशानप्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि है कि यह उस जगह पर सियार और कुत्ते के पदचिन्ह हैं. हालांकि, वन विभाग की टीम लगाकर आगे सर्च ऑपरेशन चला रही है. वन विभाग के अफसरों ने फिलहाल ग्रामीणों को ज्यादा पैनिक नहीं होने की अपील की है.अलर्ट रहने का निर्देशवन विभाग की टीम ने यह भी चेताया है कि रात के समय या सूनसान जगहों पर लोग फिलहाल अकेले न जाएं. हमेशा अंधेरे में लोग चार से पांच की संख्या में रहें और खुद के बचाव के लिए लाठी जरूर साथ रखें. वन विभाग यह जरूर दावा कर रही है कि यह खूंखार कोई भेड़िया नहीं है लेकिन इसके साथ ही अलर्ट रहने का निर्देश भी उन्होंने जारी किया है.FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 19:23 IST

Source link