वाराणसी: नगर निगम ने मॉल और होटल में पकड़ी लाखों की टैक्स चोरी, वसूली की तैयारी

admin

वाराणसी: नगर निगम ने मॉल और होटल में पकड़ी लाखों की टैक्स चोरी, वसूली की तैयारी



रिपोर्ट: अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. वाराणसी (Varanasi) के कॉमर्शियल भवन नगर निगम (Nagar Nigam) को बड़ा चुना लगा रहे हैं. मामले का खुलासा तब हुआ जब अफसरों ने शहर के बड़े मॉल और होटल में चेकिंग की तो 3 संस्थानों में 33 लाख की हाउस टैक्स चोरी सामने आई. जिसके बाद आनन फानन में अफसरों ने न सिर्फ मॉल और होटल संचालकों को नोटिस जारी किया. बल्कि नगर आयुक्त ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए ऐसे सभी कॉमर्शियल भवनों के जांच का आदेश अफसरों को दे दिए हैं.
नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि हमारे जोनल अफसर अपने अपने क्षेत्र के ऐसे भवनों की जांच करेंगे. और मौके पर पैमाइश कर ये आकंलन करेंगे कि ऐसे बड़े भवनों में किसी तरह की हाउस टैक्स की चोरी कर राजस्व को चूना तो नहीं लगाया जा रहा है. ऐसे कर चोरी करने वालों को नगर निगम की ओर से नोटिस जारी कर वसूली भी की जाएगी.
सीएम योगी ने दिया था आदेशनगर आयुक्त ने बताया कि यदि कोई भवन स्वामी उसके बाद भी हाउस टैक्स नहीं जमा करता है तो कुर्की की कार्रवाई भी निगम के अफसर करेंगे. बताते चले कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम को इसके लेकर निर्देश जारी किए थे.

जिसके बाद अब नगर निगम इसको लेकर एक्शन में आ गया है और ऐसे टैक्स चोरी करने वालो पर नकेल कसने का पूरा खाका तैयार किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Municipal Commissioner, UP news, Varanasi DM, Varanasi news, Varanasi PoliceFIRST PUBLISHED : September 11, 2022, 12:41 IST



Source link