वाराणसी. वाराणसी में बढ़ते पर्यटन के बीच अब कैंट रेलवे स्टेशन पर महिलाओं के लिए रेलवे खास इंतजाम करने जा रहा है. आईआरसीटीसी जल्द ही महिलाओं के लिए वीआईपी सुविधा वाला डॉरमेट्री तैयार कर रहा है. स्टेशन के वीआईपी लाउंज में इस डॉरमेट्री को तैयार किया जा रहा है. जहां ठहरने वाली महिलाओं को घंटे के हिसाब से चार्ज देना होगा.कैंट स्टेशन के डायरेक्टर गौरव दीक्षित ने बताया कि स्टेशन पर इसी साल आईआरसीटीसी द्वारा रिडेवलपमेंट के जरिए 75 डॉरमेट्री बेड बनाए थे. जिनका संचालन शुरू हो गया है. उसी के सेकेंड फेज में महिलाओं के लिए डेडिकेटेड 4 केबिन के 8 बेड वाला डॉरमेट्री बनाया जा रहा है. जिसमें सिर्फ महिलाएं ठहर सकेंगी. इसके अलावा डॉरमेट्री के 20 सामान्य बेड भी बढ़ाए का रहे है.48 घंटे के लिए हो सकेगी बुकिंगइस खास डॉरमेट्री में महिलाएं 3 घंटे से लेकर 48 घंटे तक ठहर सकेंगी. इसके लिए उन्हें स्टेशन से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. इसके लिए घंटे के हिसाब से ही पर्यटकों से चार्ज लिया जाएगा.300 से 1800 तक है चार्जइस डॉरमेट्री में 3 घंटे रहने के लिए 300 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा आप यदि 48 घंटे के लिए इसकी बुकिंग कराते है तो आपको 18 सौ रुपये देने होंगे. इसके अलावा 6, 9 और 12 घंटे के लिए अलग रेट है. डॉरमेट्री का कॉमन एरिया में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.FIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 21:16 IST